देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 14 September, 2023 12:00 AM IST
PM Ujjwala Yojana

भारत सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की मदद के लिए कई तरह की योजनाएं बनाती रहती है और साथ ही उनमें बदलाव भी करती रहती है. देखा जाए तो केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कई योजनाएं तैयार की है, जिससे जुड़कर वह लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

इसी क्रम में सरकार की PM Ujjwala Yojana भी है, जो जरुरतमंदों व अपने घर में अभी तक चूल्हे पर खाना पकाते हैं. उन्हें इसका लाभ दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साल 2026 तक यानी 3 साल में देशभर में 75 लाख तक LPG कनेक्शन को मंजूरी दे दी है. इस कार्य के लिए सरकार 1650 करोड़ रुपए खर्च करेगी. ताकि सभी लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की सुविधा सरलता से मिल सकें.

कनेक्शन का खर्च

14.2 किलोग्राम सिंगल कनेक्शन 2200 रुपये

5 किलो डबल कनेक्शन 2200 रुपये

5 किलो सिंगल कनेक्शन 1300 रुपये तक का एक परिवार पर खर्च आता है. 

लेकिन वहीं अब बताया जा रहा है कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत ऊपर बताए गए खर्च से मुक्ति मिलेगी. दरअसल, देश की महिलाओं को इस योजना से मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. यह भी जानकारी मिली है कि उज्जवल योजना में पहली रिफिल गैस और स्टोव (चूल्हा) भी मुफ्त में मिलता है.

गैस पर मिलेगी सब्सिडी

Gas Cylinder: लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की छूट दी जाती है औऱ योजना में भी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी दी जाती है. यानी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी. बता दें कि सरकार द्वारा घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपए की छूट देने की घोषणा की गई थी.

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को ही मिलेगा.

आवेदक महिला की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.

आवेदक के पास गैस कंपनी का कोई पहले कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

योजना के लिए जरूरी कागजात

  • आयु प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी

  • बीपीएल कार्ड

  • बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक की फोटोकॉपी

  • मोबाइल नंबर आदि.

ऐसे करें योजना में अप्लाई

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) में आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

इस लिंक से आपको योजना का फॉर्म उपलब्ध होगा.

इसके बाद आपको यह फॉर्म भरकर अपने नजदीकी LPG केंद्र में जमा करवाना होगा.

आपके सभी कागजातों का वेरीफाई होने के बाद कुछ ही दिनों में आपको गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा.

English Summary: PM Ujjwala Yojana 75 lakh families will get free LPG connections
Published on: 14 September 2023, 02:41 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now