आज का दौर ऐसा हैं कि कब क्या हो जाए क्या पता, ऐसे में अपनी और अपनी परिवार की सुरक्षा की चिंता हर किसी को है. लोगों की इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हमारे देश की गरीब जनता के लिए एक बीमा योजना शुरू की थी.जिसका नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) है. इस योजना में आप वार्षिक 12 रुपए का प्रीमियम जमा करने पर आपको सरकार द्वारा 2 लाख रुपए तक की मृत्यु बीमा (Death Insurance) की गारंटी मिलेगी. इसमें आपको प्रति माह महज 1 रुपए खर्च करना होगा.
इतना कटेगा सालाना पैसा
इस सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम (Yearly Premium) 31 मई को आपके बैंक से काटा जाएगा. जोकि महज 12 रुपए होगा. अगर मई के अंत में आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में बैलेंस राशि नहीं होगी तो इस पॉलिसी को रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा बैंक अपने सभी पॉलिसीधारकों को प्रीमियम जमा (Premium Deposit) करने के लिए समय -समय पर मैसेज अलर्ट (Message Alert) भी भेजता रहेगा. इसलिए खाते में बैलेंस रखना अनिवार्य (Compulsory) ताकि आपकी पॉलिसी चलती रहे.
ऐसे प्राप्त होंगे 2 लाख रुपए
इस सुरक्षा बीमा के योजना के तहत आपको महज 12 रुपए में 2 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा. इस योजना को लेने के बाद अगर पॉलिसीधारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो बीमा की राशि उसके नॉमिनी को मिल जाएगी. इस बीमा पॉलिसी लेने के बाद धारक की मृत्यु होने या फिर पूरी तरह से विकलांग हो पर सरकार द्वारा 2 लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा. अगर पॉलिसीधारक आंशिक तौर पर या फिर स्थाई रूप से विकलांग (Disabled) हो जाता है तो उसे बीमा का 1 लाख रुपए दिया जाएगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How to register)
-
आप बैंक की किसी भी शाखा में जाकर पीएमएसबीवाई (PM-Suraksha Bima Yojana) के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब तो लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए बैंक मित्र भी पीएमएसबीवाई को घर-घर पहुंचा रहे हैं.
-
इसके अलावा आप बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क कर सकते है.
-
अब सरकारी बीमा कंपनियां (Govt.Insurance Companies) के अलावा कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां (Private Insurance Companies) अब भी यह प्लान बेच रही हैं.