देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 2 April, 2019 12:00 AM IST

केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट 2019 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) पेंशन स्कीम को शुरू करने की घोषणा की. इस पेंशन योजना के तहत 60 साल होने पर लाभार्थियों को 3000 हजार रूपये मासिक पेंशन दी जाएगी. अगर किसी भी परिस्थिति में लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो इसका लाभ उसके जीवनसाथी को मिलेगा.  स्कीम के तहत लाभार्थी अपने खाते में जितने रूपये का योगदान करता है, सरकार भी उतनी ही रकम का योगदान करेगी. आप भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत खाता खोलना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए लाभदायक है. आप खाता खोलने की पूर्ण जानकारी ईपीएफ की वेबसाइट से भी ले सकते हैं.

कौन हो सकता है लाभार्थी

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए निम्न अर्हताएं अनिवार्य हैं.

लाभार्थी असंगठित क्षेत्र में काम करता हो.

आयु 18 साल से 40 साल के बीच हो.

मासिक आमदनी 15,000 रुपये के अंदर हो.

संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), नैशनल पेंशन स्कीम (NPS) या राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य या आयकर दाता न हों.

कौन से दस्तावेज जरूरी

आधार कार्ड

बचत खाता/जन-धन खाता,

आईएफएससी कोड

मोबाइल नंबर

ऐसे करें आवेदन

पेंशन के आवेदन के लिए आप नजदीकी सीएससी केंद्र पर आधार कार्ड, बैंक का पासबुक और मोबाइल फोन लेकर जाएं. आप यह चेक करना ना भूलें कि आपके पासबुक पर आईएफएससी कोड है या नहीं, यदि नहीं है तो बैंक से आईएफएससी कोड लें और तब जाएं.

सीएससी पर ऑटो-डेबिट फैसिलिटी की सहमति फॉर्म के साथ-साथ स्वप्रमाणित फॉर्म जमा करना होगा. ये दोनों फार्म सीएससी पर मिल जायेगा. ये दोनों फार्म पर आधार कार्ड और बैंक पासबुक की पूरी जानकारी सही-सही भरें.  जब आप पूरे विवरण को वेरिफाई कर देंगे, आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा.

लाभार्थी को कितनी रकम जमा करनी है, उसकी आयु के हिसाब से तय किया जायेगा. लाभार्थी को ये रकम 60 साल तक अदा करनी पड़ेगी. सब्सक्रिप्शन अमाउंट के आलावा शेष राशि बचत खाते से मासिक आधार पर कटेगी. पहला सब्सक्रिप्शन नकद में जमा कराना होगा.

सीएससी केंद्र पर पंजीकरण पूरा करने के लिए ऑनलाइन पेंशन नंबर जेनरेट होगा. इस पेंशन स्कीम कार्ड नंबर का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखना होगा. इसी पेंशन स्कीम कार्ड पर आपका नाम, पेंशन शुरू होने की तारीख, मासिक पेंशन राशि, पेंशन अकाउंट नंबर आदि जानकारी प्रिंट हुई होगी. 

English Summary: pm shram yogi maan dhan scheme gives 3000 every person
Published on: 02 April 2019, 04:51 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now