PM Kisan: देश के गरीब किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना/PM Kisan Samman Nidhi Yojana चला रही है. इस योजना को लेकर किसान बड़े उत्साहित रहते हैं. क्योंकि, हर चार महीने बाद किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर 2 हजार रुपये की राशि दी जाती है. योजना को लेकर आए दिन अपडेट भी आते रहते हैं. अब पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अबडेट सामने आया है.
दरअसल, अब तक सरकार किसानों को 16 किस्तें जारी कर चुकी है. वहीं, किसान बेसब्री से 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जून या जुलाई में जारी हो सकती है. हालांकि, इस बात का कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है. लेकिन, कई मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है की लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ही किसानों को 17वीं किस्त जारी की जाएगी. इस हिसाब से 17वीं किस्ता का पैसा जून या जुलाई महीने में जारी हो सकता है.
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. जो दो-दो हजार रुपये की चार किस्तों में किसानों के खाते में आती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पीएम किसान की लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?
यदि आपने PM Kisan स्कीम का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो लाभार्थी सूची में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं...
-
सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
-
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Know Your Status के विकल्प पर जाना है.
-
अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो Know Your Registration Number के विकल्प पर जाएं. मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल जाएगा.
-
रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करने के बाद स्टेटस का पता चल जाएगा.
-
अगर आप लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो Beneficiary List के ऑप्शन पर जाना होगा.
-
इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना होगा.
-
Beneficiary List को डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं.
किसान ऑनलाइन ekyc कैसे अपडेट करें?
-
योजना के लाभार्थी सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
-
फिर फार्मर कॉर्नर पर विजिट करें.
-
इसके बाद पेज के दाई ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx पर क्लिक करें.
-
अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-
ओटीपी रिसीव पर क्लिक करें और तय कॉलम में ओटीपी को दर्ज कर दें.
-
इसके बाद ईकेवाईसी सफल हो जाएगी.