पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card) योजना के तहत 1 लाख 60 हजार का लोन दे रही है. जिसका लाभ उठाकर पशुपालक अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि प्रदेश सरकार पशुपलकों को यह राशि बिना किसी गारंटी के ही देगी. वही इस योजना के नियम और शर्तें केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तरह ही है.
8 लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी
राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है राज्य के पशुपालकों के लिए यह एक बेहतर योजना है. जिससे दूध उत्पादन में भी इजाफा होगा वहीं पशुपालकों को अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद मिलेगी. राज्य में पशु किसान क्रेडिट कार्ड अब तक आठ लाख लोगों को जारी जा चुका है. वहीं लगातार इसके लिए आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैंकों द्वारा प्रदेशभर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में लगभग 16 लाख पशुपालक है. जिसकी विशेष टैगिंग की जा रही है ताकि इस योजना का लाभ पशुपालकों को अधिक से अधिक मिल सकें.
जानिए, किस पशु के लिए कितना पैसा मिलेगा
गाय - 40 हजार 783 रूपये की राशि.
भैंस- 60 हजार 249 रुपये की राशि.
भेड़ और बकरी - 4 हजार 63 रुपये की राशि.
अंडा देने वाली मुर्गी : 720 रुपये की राशि.
किसे मिलेगा Pashu Kisan Credit Card
हरियाणा निवासी होना अनिवार्य.
जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए.
आवेदक का मोबाइल नंबर.
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए.
Pashu Kisan Credit Card के लिए कैसे करें आवेदन
पशु क्रेडिट कार्ड के लिए इच्छुक लाभार्थी को अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करना होगा.
सभी दस्तावेज लेकर बैंक में पशु किसान क्रेडिट कार्ड का फार्म भरें.
आवेदक को केवाईसी आवश्यक रूप से करवाना होगा. गौरतलब है कि केवाईसी और आवेदन फार्म की पूरी प्रक्रिया एक महीने के अंदर पूरी हो जाएगी. जिसके बाद आवेदक को पशु किसान कार्ड जारी कर दिया जाएगा.