Papita ki Kheti: केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है. ताकि वह अपनी फसल से अधिक से अधिक से कमाई कर सके. इसी क्रम में बिहार सरकार पपीता विकास योजना/Papita Vikas Yojana के तहत राज्य के किसानों की मदद कर रही है. दरअसल, राज्य सरकार पपीता की खेती करने वाले किसानों को करीब 75 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. ताकि राज्य में पपीता के उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके.
बता दें कि बिहार में पपीता की खेती/Papaya Cultivation की तरफ किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार की तरफ से 60,000 रुपये तक की मदद की जा रही है. ऐसे में आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं...
पपीता की खेती पर मिल रही 75% सब्सिडी
बिहार के किसानों को पपीता विकास योजना के तहत करीब 75 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. यह सुविधा 60,000 रुपये की इकाई लागत पर किसानों को दी जाएगी. सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य में पपीता उत्पादन को बढ़ावा मिलें, किसानों की आय में वृद्धि हो सके और कृषि क्षेत्र में विविधता आ सके.
ऐसे करें सब्सिडी के लिए आवेदन?
अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं और अपने खेत में पपीता की खेती करते हैं या फिर करने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे में आप पपीता की खेती पर मिल रही 75% सब्सिडी के लिए सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां आपको क्लस्टर में बागवानी की योजना के विकल्प पर क्लिक कर पपीता की खेती पर सब्सिडी 2024 के आवेदन फॉर्म को भरकर सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा.
नोट: पपीता विकास योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या फिर कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. किसान चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबर 0612 2547772 पर भी कॉल कर जानकारी पा सकते हैं.