Flower farming: फूल की खेती में किसान कम समय में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन हमारे देश के किसान भाइयों के द्वारा फूलों की खेती बहुत ही कम की जाती है. देखा जाए तो देश के कुछ ही राज्य के किसान अपने खेत में सीजन के अनुसार फूलों की खेती (Flower farming) करते हैं.
फूलों की खेती के प्रति किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक मदद की जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार (Government of Bihar) ने राज्य में गेंदे के फूल की खेती करने के लिए किसान भाइयों को बेहतर सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, गेंदे के फूल (marigold flowers) की मांग राज्य ही नहीं बल्कि देश-विदेश के बाजार में बहुत अधिक होती है और इन फूलों की कीमत भी बाजार में काफी अधिक होती हैं, जिसके चलते किसानों की आमदनी सरलता से बढ़ सकती है.
फूलों की खेती करने पर मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार का यह मानना है कि फूल नकदी फसलों में से ही एक है और किसानों के द्वारा इसकी फसल पर अधिक से अधिक जोर दिया जाना चाहिए. ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सके. इसके लिए सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (Horticulture Development Mission Scheme) के तहत फूलों की खेती करने पर राज्य के किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. फिलहाल के लिए राज्य सरकार की तरफ से गेंदे के फूल की खेती करने वाले किसानों को लगभग 70 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल रही है.
इस जानकारी के लिए बिहार सरकार ने एक ट्वीट भी जारी किया है, ताकि सरकार की यह इस योजना की सही जानकारी राज्य के किसानों तक पहुंच सके.
गेंदे के फूल की खेती करने पर मिलेंगे 28 हजार रुपए
बताया जा रहा है कि अगर बिहार के किसान अपने एक हेक्टेयर खेत में गेंदे के फूल की खेती करते हैं, तो उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 28 हजार रुपए तक की सुविधा प्राप्त होंगी. बता दें कि राज्य में गेंदे की खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 40 हजार रुपए तय किए हैं. इसी के तहत किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी.
ऐसे करें योजना के लिए आवेदन
अगर आप भी बागवानी विकास मिशन योजना के तहत गेंदे के फूल की खेती पर मिलने वाली सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप horticulture.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.