सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए समय समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती है. इसी क्रम में हाल ही में बिहार सरकार राज्य के बागवानी किसानों को लगभग 70 प्रतिशत अनुदान दे रही है. बता दें कि किसानों की यह सुविधा गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों को दी जा रही है. ताकि उत्तर बिहार के किसान गेंदा फूल की खेती कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में गेंदा फूल की खेती के लिए वर्ष 2023-24 तक 6 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है.
उत्तर बिहार के किसानों को गेंदा फूल की खेती/Marigold Flower Cultivation पर 70 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. आइए बिहार सरकार की इस योजना के बारे में जानते हैं. ताकि किसान सरलता से इसका लाभ उठा सके.
गेंदा फूल की खेत पर मिलेगी इतनी सब्सिडी
बिहार सरकार ने राज्य में गेंदा फूल की खेती/ Genda Phool ki Kheti के लिए प्रति हेक्टेयर यूनिट कॉस्ट करीब 40,000 रुपये तक तय किया है. इसके लिए किसानों को लगभग 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएंगे. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए, तो किसान को गेंदा फूल की खेत के लिए प्रति हेक्टेयर 28,000 रुपये तक राशि अनुदान के तौर पर दी जाएगी. गेंदा के फूल पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है.
सब्सिडी के लिए DBT पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के उन्ही किसानों को मिलेगा, जिन्होंने DBT पोर्टल पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है. उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना में लाभ पहले दिया जाएगा. अगर आपने अभी तक DBT पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो जल्द ही करें.