प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ उठाने वाले खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार ने जन-धन योजना के तहत खोले गए खातों में ओवरड्राफ़्ट को दोगुना कर दिया है. जिसका मतलब ये है कि पांच हजार की ओवरड्राफ़्ट सुविधा की जगह अब दस हजार रुपए कर दिया गया है. इस योजना के तहत खोले गये खातों पर लोगों को दो लाख तक की दुर्घटना बीमा दी जा रही है.
बढ़ी उम्र समय सीमा
जन-धन योजना के तहत अधिकतम उम्र सीमा को बढ़ाते हुए 65 कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले वही खाताधारक ओवरड्राफ़्ट की सुविधा का लाभ ले सकते थे जिनकी उम्र 18 से 60 साल के मध्य थी. इसके साथ ही अब इस योजना में परिवार के वयस्क व्यक्ति को खाता खोलने को प्रेरित किया जायेगा. हालांकि जीरो बैलेंस के तहत खुलने वाले जन-धन खातों में ओवरड्राफ़्ट सुविधा हर कोई नहीं ले सकेगा. जानकारी के मुताबिक जीरो बैलेंस पर खोले गए खातों पर ओवरड्राफ़्ट का लाभ केवल वही लोग ले सकेंगे जिनका खाता छह महीने तक सुचारू रूप से चल रहा है.
आधार से लिंक होना ज़रूरी
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जन-धन खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य है. ध्यान रहे कि खाताधारक की क्रेडिट हिस्ट्री खराब नहीं होनी चाहिए.
ओवरड्राफ़्ट सुविधा क्या है?
ओवरड्राफ़्ट सुविधा से तात्पर्य ये है कि अगर किसी जन-धन खाताधारक का बैंक रिकॉर्ड अच्छा है तो उसे जरूरत पड़ने पर रकम मिल सकती है. ये रकम उसे तब भी मिल सकती है जब उसके खाते में पैसे नहीं हैं. हालांकि ओवरड्राफ़्ट की भी अपनी लिमिट है, जिसका मतलब है कि खाताधारक खाते में पैसे ना होने पर भी सीमित पैसा निकाल सकेगा.बता दें कि पीएम जन-धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन का राष्ट्रीय मिशन है. जिसको इस लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है कि ज़रूरतमंद परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.