भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है, जिसमें निवेश करने से अच्छे फायदों के साथ-साथ पॉलिसी में निवेश करने के बाद पैसा डूबने की चिंता भी नहीं होती है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन अक्षय एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें हर महीने आजीवन 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी.
जीवन अक्षय पॉलिसी की शर्तें (Jeevan Akshay Policy Terms and conditions)
इस पॉलिसी की शर्तों के बारे में बात करें तो LIC इसके लिए 30 से 85 वर्ष की आयु के लोगों को पात्र मानती है. जिसे कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है. इस पॉलिसी को न्यूनतम एक लाख रूपए जमा कराने के बाद शुरू की जा सकती है. यह पॉलिसी धारक के आय क्षमता पर निर्भर करती है जिसमें न्यूनतम एक लाख रूपए है, लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं. एलआईसी की तमाम पॉलिसी होने के बावजूद जीवन अक्षय पेंशन पॉलिसी सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है. इसमें एक बार निवेश करने के बाद प्रतिमाह पेंशन का फायदा लिया जा सकता है.
जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेश की राशि (Investment amount in Jeevan Akshay Policy)
पेंशन पाने के कुल दस अलग-अलग विकल्प मिलते हैं. अगर इस पॉलिसी में एक बार 40,72,000 रुपए का निवेश करते हैं तो हर महीने 20,000 रुपए की पेंशन इसे चुनने पर निवेश के तुरंत बाद हर महीने पेंशन मिलने लगती है. इसी प्रकार 45 वर्ष का व्यक्ति 70 लाख रुपए समय एश्योर्ड का विकल्प चुनता है तो उसे 71,26,000 रुपए एकमुस्त भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद उस व्यक्ति को हर महीने 36,429 रूपए पेंशन के रूप में मिलने लगती है.
पॉलिसी की वैधता (Validity of policy)
LIC की जीवन अक्षय स्कीम के तहत पेंशन तब तक मिलती रहेगी जब तक व्यक्ति की मृत्यु नहीं हो जाती. मृत्यु के बाद खाते में पेंशन मिलना बंद जाती है. निर्धारित समय पर जीवित होने का प्रमाण दिया जाना आवश्यक है.
जीवन अक्षय स्कीम के लिए कहां सम्पर्क करें (Where to contact for Jeevan Akshay Scheme)
इस पॉलिसी की अधिक जानकारी के लिए नजदीकी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ऑफिस में या https://licindia.in/Products/Pension-Plans/LIC-s-Jeevan-Akshay-VII वेबसाइट पर या एलआईसी बीमा एजेंट से सम्पर्क किया जा सकता है.