देश में मिडल क्लास व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तमाम जगहों पर इन्वेस्टमेंट करता है. विभिन्न बैंक कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश करती हैं. पोस्ट ऑफिस भी इसमें पीछे नहीं रहता है. आज के समय में पोस्ट ऑफिस भारत में सभी के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन गया है. भारी संख्या में लोग अपनी मेहनत की कमाई को यहां निवेश करके अच्छा रिटर्न पाते हैं. पोस्ट ऑफिस ने अब एक नई स्कीम निकाली है, जिसके तहत रोज 333 रुपये जमा करके 16 लाख रुपये पाएं जा सकते हैं. आइए, इसके बारे में जानें.
10 साल बाद मिलेगा चार लाख ज्यादा
अपना पैसा बढ़ाने के लिए जो लोग नियमित रूप से बैंकों में छोटी रकम का निवेश करते हैं, वे पोस्ट ऑफिस की इस नई आरडी योजना पर विचार कर सकते हैं. इसमें कम इन्वेस्टमेंट में बड़ा फायदा मिलेगा. इस समय पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को आरडी पॉलिसी पर 5.8 इंटरेस्ट रेट दे रहा है. ऐसे में प्रति माह 10,000 रुपये या प्रति दिन लगभग 333 रुपये का निवेश करके लगभग 16 लाख रुपये का रिटर्न पाया जा सकता है. यह पूरे 10 साल का प्लान है. इसका मतलब है कि कस्टमर्स को 10 सालों तक हर महीने 10 हजार जमा करने हैं. इतने समय में ये पैसा 12 लाख हो जाएगा. इसका पोस्ट ऑफिस 4.26 लाख रुपये इंटरेस्ट देगा. इसी तरह, पॉलिसी मैच्योर होने के बाद ग्राहकों को कुल 16.26 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, इस स्कीम के तहत आप अकाउंट ओपन होने के एक साल बाद जरूरत पड़ने पर 50-60 प्रतिशत तक पैसा निकाल भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, सेविंग के साथ होगी 2500 रुपये की मोटी कमाई
बचत को बढ़ाने का एक स्मार्ट विकल्प
पोस्ट ऑफिस की इस आरडी योजना में पैसा इन्वेस्ट करके भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है. इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं है. समय के साथ अपनी बचत को बढ़ाने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए यह एक स्मार्ट विकल्प है. इस सेविंग स्कीम में निवेश करने के लिए उम्र की सीमा 18 साल या उससे अधिक रखी गई है. वहीं, नाबालिक बच्चों के माता-पिता भी इस स्कीम के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा सकते हैं. बाद में यह पैसा व बच्चों की पढ़ाई या अन्य कामों में खर्च कर सकते हैं. बता दें कि पोस्ट ऑफिस देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में एक है. यह केवल डाक भेजने का काम ही नहीं करता है, बल्कि ये बाकी अन्य बैंकों की तरह हर सुविधा भी उपलब्ध कराता है. इसकी पॉलिसी में देश के करोड़ों लोगों ने अपना पैसा लगाया है.