Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 6 November, 2020 12:00 AM IST

देश में हर साल प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को खेती-बाड़ी में काफी नुकसान उठाना पड़ता है. कभी बाढ़, तो कभी आंधी, ओले और तेज बारिश के करण उनकी फसल खराब हो जाती है. किसानों को इस संकट से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana/PMFBY) की शुरुआत की गई है.

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (What is Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana?)

इस योजना को 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था, जिसके तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2 प्रतिशत प्रीमियम और रबी की फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana/PMFBY) में प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल का बीमा प्रीमियम बहुत कम रखा गया है. इस योजना के माध्यम से वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाता है. हालांकि, किसानों को 5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है.

कौन करता है  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  का संचालन (Who runs the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana?)

बता दें कि इस योजना का संचालन भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी या AIC)  द्वारा किया जाता है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य (Purpose of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

  • किसानों को सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में प्राकृतिक आपदा, कीट और रोग के कारण होने वाले नुकसान की स्थिति में बीमा कवर और वित्तीय सहायता दी जाती है.

  • किसानों की खेती में रुचि बनाए रखने के प्रयास और उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना एक मुख्य उद्देश्य है.

  • किसानों को कृषि में इन्नोवेशन और आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

  • कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन (Application for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

ऑफलाइन आवेदन (Offline application)- अगर आप योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर फसल बीमा योजना (PMFBY) का फॉर्म भर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन (Online application-)-  अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो जा सकते हैं. इस लिंक http://pmfby.gov.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Documents required for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

  • किसान की एक फोटो चाहिए होगी.

  • आईडी कार्ड जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड चाहिए होगा.

  • एड्रेस प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड चाहिए होगा.

  • अगर खेत आपके नाम है, तो उसका खसरा नंबर और खाता नंबर का पेपर साथ रखना होगा.

  • खेत में फसल की बुवाई का सबूत पेश करना होता है. इसके लिए किसान पटवारी, सरपंच, प्रधान जैसे लोगों से एक पत्र लिखवा ले सकते हैं.

  • अगर खेत बटाई या किराए पर लेकर बुवाई की है, तो खेत के मालिक के साथ करार की कॉपी की फोटोकॉपी चाहिए होगी. ध्यान रहे कि इसमें खेत का खाता/ खसरा नंबर लिखा होना चाहिए.

  • लिए एक रद्द चेक लगाना जरूरी होगा, ताकि फसल के नुकसान होने की स्थिति में पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आ सके.

ध्यान रखने वाली बातें (Things to keep in mind)

  • फसल बुवाई के 10 दिनों के अंदर PMFBY का फॉर्म भरना जरूरी होता है.

  • अगर फसल काटने से 14 दिनों के बीच किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है, तो आप बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं.

  • बीमा की राशि का लाभ तभी मिलता है, जब फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती है.

विशेष वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप (Exclusive web portals and mobile apps)

हाल ही में भारत सरकार द्वारा एक बीमा पोर्टल शुरू किया गया है. इसके अलावा प्रशासन, विभिन्न एजेंसियों के बीच सही तालमेल, प्रचार-प्रसार और प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए फसल बीमा ऐप भी शुरू किया गया है. यह मोबाइल ऐप फसल बीमा, कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग (डीएसी एवं परिवार कल्याण) की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

English Summary: Information related to Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
Published on: 06 November 2020, 02:37 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now