Drone Didi Scheme: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह के बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारत सरकार की तरफ से हाल ही में देश की महिलाओं के लिए 'ड्रोन दीदी योजना' के तहत आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक पहल की शुरूआत की है. बता दें कि सरकार ने स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी करीब 3000 महिलाओं को ड्रोन देने का निर्णय लिया है और साथ ही इन महिलाओं को ड्रोन ट्रेनिंग/Drones Training व 10 लाख रुपये तक सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार की इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर किसान महिलाओं को दिया जाएगा. ऐसे में आइए सरकार की इस पहल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
8 लाख तक मिलेगी सब्सिडी की सुविधा
ड्रोन दीदी योजना/ Drone Didi Yojana के तहत देश की किसान महिलाओं को ड्रोन उड़ाने के लिए कृषि विभाग या फिर कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा जो महिलाएं खेती के कार्य करने के लिए ड्रोन खरीदना चाहती है, तो उन्हें इस योजना के तबत सब्सिडी और लोन दोनों ही सुविधा प्राप्त होगी. दरअसल, ड्रोन की बाजार कीमत का 80 प्रतिशत (8 लाख रुपये) तक सब्सिडी मिलेगी. बाकी की शेष राशि के लिए महिलाओं को AIF स्कीम के तहत 3 फीसदी ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्राप्त होगी.
ड्रोन किट में मिलेगी ये सुविधाएं
जैसा कि आप जानते हैं कि ड्रोन का इस्तेमाल खेती से लेकर अन्य कई तरह के कार्यों में किया जाता है. वही, अगर कृषि की बात की जाए तो इसका इस्तेमाल नैनो फर्टिलाइजर, कीटनाशक आदि का छिड़काव करने में मदद मिलती है. मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली ड्रोन किट में एक ड्रोन बॉक्स, चार बैटरी और चार्जिंग हब आदि चीजें उपलब्ध करवाई जाएगी.
योजना के लिए आवश्यक मानदंड
- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक नागरिक की महिलाओं को ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा.
- योजना के लिए इच्छुक महिलाओं को SHG की सदस्यता से जुड़ी होना चाहिए.
- इसके अलावा महिलाओं के पास खेती करने के लिए खुद की जमीन होनी चाहिए.
- ध्यान रहे कि आवेदक महिलाओं की उम्र 18 से 37 वर्ष तक होना चाहिए.
- वही इस योजना के तहत काम करने के लिए इच्छुक महिलाओं को 15,000 रुपये भी दिए जाएंगे.
- महिलाओं का एक क्लस्टर बनाया जाएगा, जो 10-15 गावों में एक ही होगा.
योजना के लिए जरूरी कागजात
आवेदन के लिए किसान महिलाओं को पास उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है. जो कुछ इस प्रकार से है. जैसे कि- आधार कार्ड, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और SHG का पहचान पत्र आदि.
योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?
महिलाओं को ड्रोन सब्सिडी व ड्रोन ट्रेनिंग के लिए अपनी किसी भी नजदीकी कृषि विभाग या फिर KVK में जाकर संपर्क करना होगा. जहां आपको इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी के साथ आवेदन पत्र दिया जाएगा.