RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 27 September, 2024 12:00 AM IST
महिलाओं को ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी (Image Source: Adobe Stock)

Drone Didi Scheme: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह के बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारत सरकार की तरफ से हाल ही में देश की महिलाओं के लिए 'ड्रोन दीदी योजना' के तहत आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक पहल की शुरूआत की है. बता दें कि सरकार ने स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी करीब 3000 महिलाओं को ड्रोन देने का निर्णय लिया है और साथ ही इन महिलाओं को ड्रोन ट्रेनिंग/Drones Training व 10 लाख रुपये तक सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार की इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर किसान महिलाओं को दिया जाएगा. ऐसे में आइए सरकार की इस पहल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

8 लाख तक मिलेगी सब्सिडी की सुविधा

ड्रोन दीदी योजना/ Drone Didi Yojana के तहत देश की किसान महिलाओं को ड्रोन उड़ाने के लिए कृषि विभाग या फिर कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से मुफ्त में ट्रेनिंग  दी जाएगी. इसके अलावा जो महिलाएं खेती के कार्य करने के लिए ड्रोन खरीदना चाहती है, तो उन्हें इस योजना के तबत सब्सिडी और लोन दोनों ही सुविधा प्राप्त होगी. दरअसल, ड्रोन की बाजार कीमत का 80 प्रतिशत (8 लाख रुपये) तक सब्सिडी मिलेगी. बाकी की शेष राशि के लिए महिलाओं को AIF स्कीम के तहत 3 फीसदी ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्राप्त होगी.

ड्रोन किट में मिलेगी ये सुविधाएं

जैसा कि आप जानते हैं कि ड्रोन का इस्तेमाल खेती से लेकर अन्य कई तरह के कार्यों में किया जाता है. वही, अगर कृषि की बात की जाए तो इसका इस्तेमाल नैनो फर्टिलाइजर, कीटनाशक आदि का छिड़काव करने में मदद मिलती है. मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली ड्रोन किट में एक ड्रोन बॉक्स, चार बैटरी और चार्जिंग हब आदि चीजें उपलब्ध करवाई जाएगी.

योजना के लिए आवश्यक मानदंड

  • उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक नागरिक की महिलाओं को ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा.
  • योजना के लिए इच्छुक महिलाओं को SHG की सदस्यता से जुड़ी होना चाहिए.
  • इसके अलावा महिलाओं के पास खेती करने के लिए खुद की जमीन होनी चाहिए.
  • ध्यान रहे कि आवेदक महिलाओं की उम्र 18 से 37 वर्ष तक होना चाहिए.
  • वही इस योजना के तहत काम करने के लिए इच्छुक महिलाओं को 15,000 रुपये भी दिए जाएंगे.
  • महिलाओं का एक क्लस्टर बनाया जाएगा, जो 10-15 गावों में एक ही होगा.

योजना के लिए जरूरी कागजात

आवेदन के लिए किसान महिलाओं को पास उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है. जो कुछ इस प्रकार से है. जैसे कि- आधार कार्ड, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और SHG का पहचान पत्र आदि.

योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?

महिलाओं को ड्रोन सब्सिडी व ड्रोन ट्रेनिंग के लिए अपनी किसी भी नजदीकी कृषि विभाग या फिर KVK में जाकर संपर्क करना होगा. जहां आपको इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी के साथ आवेदन पत्र दिया जाएगा. 

English Summary: Indian women will get Rs 8 lakh subsidy and free training on purchasing drones
Published on: 27 September 2024, 02:18 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now