फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 4 February, 2024 12:00 AM IST
बीजों की होगी होम डिलीवरी!

किसानों के लिए उनकी खेती सबसे महत्वपूर्ण होती है. दरअसल, किसान खेती-किसानी/Farming से अपना जीवन निर्वाह करते हैं और वह अपने खेत में सीजन के अनुसार फसलों को लगाकर अच्छा मुनाफा प्राप्त करते हैं. इसी क्रम में किसान भाइयों एवं बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग अन्तर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से गरमा मौसम, 2023-24 की विभिन्न योजनाओं में गरमा फसलों के बीज अनुदानित दर पर वितरण करने की योजना कार्यान्वित की जा रही है.

राज्य के इच्छुक किसान अनुदानित दर पर विभिन्न गरमा फसलों यथा- मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, सूर्यमुखी एवं संकर मक्का आदि के बीज प्राप्त करने हेतु सरकार की इस योजना का लाभ सरलता से उठा सकते हैं. ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं-

बीजों की होगी होम डिलीवरी

किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था है. ऑनलाईन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा. किसान को होम डिलीवरी में बीज आपूर्ति होने पर 5.00 रू0 प्रति कि.ग्रा. की दर से अलग से भुगतान करना होगा.

2023-24 में ऑनलाइन आवेदन हेतु उपलब्ध फसलों के बीज एवं देय अनुदान दर तालिका

फसल का नाम

बीज की कोटि

योजना का नाम

अनुमानित मूल्य रु. प्रति कि.ग्रा.

कार्यक्रम/घटक में अनुदान की विवरणी

मूंग

प्रमाणित

राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन (NFSM)

 
   

 


बीज ग्राम/ (SMSPM)

 

146.50

 

 

 

 

 

146.50

मूल्य का 80% या रू. 110.80 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

उड़द

प्रमाणित

 

155.50

मूल्य का 80% या रू. 106.40 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

मूंगफली

प्रमाणित

 

129.50

मूल्य का 80% या रू. 103.80 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

तिल

प्रमाणित

 

255.50

मूल्य का 80% या रू. 177.00/ कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

जूट

प्रमाणित

राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा मिशन (NDFSM)

145.00

मूल्य का 50% या रू. 72.50 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

सूर्यमुखी

संकर

 

649.40

मूल्य का 80% या रू. 519.52 / कि०ग्रा० में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

संकर मक्का

संकर

 

137.50

मूल्य का 50% या रू. 68.75 / कि०ग्रा० जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा.

फसलों के बीज पर अनुदान पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

इच्छुक किसानों सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्होंने डी०बी०टी० पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in या बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल brbn.bihar.gov.in पर बीज हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 27 फरवरी, 2024 तक कर सकते हैं. किसान चाहे तो अपनी  सुविधानुसार किसी Android Mobile / Computer/ कॉमन सर्विस सेन्टर/ वसुधा केन्द्र/ साईबर कैफे के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

कृषि निदेशक बिहार, पटना के द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, कृषि विभाग के DBT पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in/ बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल brbn.bihar.gov.in पर प्राप्त ऑनलाईन आवेदन जाँचोपरान्त कृषि समन्वयक द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अग्रसारित किया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को भेजेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आवेदन स्वीकृत करने के पश्चात् सॉफ्टवेयर से एक OTP किसान को प्राप्त होगा. कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जायेगी. निर्दिष्ट बीज विक्रेता को अपना OTP बताकर अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे.

नोटः किसान अपने निकटतम कृषि समन्यवक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी से सम्पर्क कर कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं.

English Summary: Home delivery of seeds will be done subsidy will be available on seeds of various crops Agriculture Director Bihar Patna Hot season 2023-24 seeds subsidy
Published on: 04 February 2024, 12:35 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now