NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 18 June, 2023 12:00 AM IST
Government will spend 22 hundred crores

हमारे देश में किसानों के द्वारा विभिन्न तरह की फसलों को उगाया जाता है. देश के किसान भाई अधिक लाभ पाने के लिए मौसम के मुताबिक भी अपने खेतों में मौसमी फसलों की बुवाई करते हैं. ताकि वह उसे समय पर बेचकर अच्छा लाभ कमा सकें और अपनी और अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर सकें.

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि खरीफ सीजन शुरु हो चुका है और कृषिकों के द्वारा खेतों में इस मौसम की फसलों की बुवाई करना शुरु कर दी गई है. खरीफ मौसम में धान की फसल मुख्य होती है. इसी के चलते बिहार सरकार ने खरीफ सीजन की धान फसल (Kharif season paddy crop) से किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है.

दरअसल, इस फसल को अच्छे से विकसित करने के लिए अच्छी पानी की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए सरकार ने इसकी खेती के लिए किसानों तक आर्थिक रुप से मदद पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने अपने स्तर पर लगभग 22 सौ करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है.

कहां खर्च होंगे यह पैसे

सरकार के इस फैसले के बाद 22 सौ करोड़ रुपए किसानों की फसल सिंचाई (Crop Irrigation) के लिए खर्च किए जाएंगे. बिहार में चौथे कृषि रोड मैप (Fourth Agriculture Road Map in Bihar) के मुताबिक इस राशि से सिंचाई के लिए नए कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इन्हीं से तार भी लगाए जाएंगे. ताकि किसान भाई अपने खेत की फसलों की सिंचाई के लिए दूसरों पर निर्भर न रह सके.

4.80 लाख लगेंगे नए कनेक्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 11 केवी केडिकेटेड कृषि फीडर भी लगेंगे. बताया जा रहा है कि किसानों तक प्राप्त बिजली पहुंचाने के लिए सरकार लो टेंशन तार बिछाएंगी. आंकड़ों की मानें तो सरकार अब तक राज्य के 2 लाख से भी अधिक किसानों को इन कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवा चुकी है. अब सरकार राज्य के किसानों को लगभग 4.80 लाख नए कनेक्शन और लगाने जा रही है.

ये भी पढ़ें: पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए परियोजना को मिला बढ़ावा, खर्च होंगे 13 हजार करोड़

31 हजार लगेंगे ट्रांसफार्मर

इन सभी कनेक्शन के लिए सरकार प्रदेश में 31 हजार से भी अधिक नए ट्रांसफार्मर (New Transformers) लगाएंगी. वहीं देखा जाए तो सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए पहले ही 93 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर राज्य में लगा चुकी है. 

English Summary: Government took important step, will spend 2200 crores for irrigation
Published on: 18 June 2023, 12:18 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now