किसानों को खेत की सिंचाई करने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें पारंपरिक तरीकों पर निर्भर होना पड़ता है. और नई तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए पैसों की किल्लत की वजह से वह उपकरणों की खरीद नहीं कर पाते हैं. ऐसे में किसान अच्छी किस्म के बीज का इस्तेमाल करने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं कर पाते हैं. किसानों की ऐसी समस्याओं को खत्म करने के लिए बिहार सरकार सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर अनुदान प्रदान कर रही है.
क्या है योजना
बिहार सरकार सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को पानी की बचत और फसलों की सुचारू रूप से सिंचाई के लिए अनुदान दे रही है. सही समय पर फसलों को पानी न मिलने के कारण किसानों की उपज पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. बिहार के एक राज्य का एक हिस्सा बरसात के दौरान बाढ़ के पानी से भर जाता है तो वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत में डूब जाता है. ऐसे में बिहार सरकार इन सूखाग्रस्त किसानों की मदद के लिए यह योजना लेकर आई है.
कितना मिलेगा अनुदान
राज्य सरकार इस योजना के लिए किसानों को ₹40,000 तक की सब्सिडी प्रदान करेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे किसान व्यक्तिगत नलकूप लगाकर अपनी उपज को आसान करेगें ही और साथ ही वह परंपरागत सिंचाई की तुलना में नलकूप से 60 प्रतिशत तक के पानी की बचत कर सकेगें. इसके अलावा किसानों को 30 से 35 प्रतिशत उर्वरक की खपत में भी कमी आएगी और उत्पादन भी बेहतर होगा.
ये भी पढें: 75 लाख परिवारों को फ्री में मिलेंगे LPG कनेक्शन, यहां करें आवेदन
आवेदन का तरीका
इस सूक्ष्म सिंचाई के तहत नलकूप लगाने के लिए किसानों को राज्य के हॉर्टीकल्चर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.