जायटॉनिक टेक्नोलॉजी: क्यों है खेती का समग्र और स्थायी समाधान? सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 28 February, 2019 12:00 AM IST

केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर किसानों के जीवन में खुशहाली  लाने के लिए अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत योजनाएं लाती रहती हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से किसानों का खेती की ओर झुकाव बढ़ाने और आय में वृद्धि के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए किसान अपनी रूचि नहीं दिखा रहे है. दरअसल राजस्थान सरकार ने किसानों को कृषि के लिए अपने स्तर पर ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'नेहरू सोलर पंप' परियोजना शुरू की है. इसके तहत किसानों को  60 फीसदी तक अनुदान देने की भी घोषणा हुई. इसके बावजूद राजस्थान के दुर्गापुर जिले के काश्तकारों में इस योजना को लेकर कोई विशेष रूची नहीं है.

गौरतलब है कि दुर्गापुर जिले के अभीतक सिर्फ 32 किसान सोलर पंप के लिए  आवेदन किए हैं. जबकि, यहां एक लाख से ज्यादा किसान है और बिजली की समस्या से काफी परेशान है. किसानों के साथ अधिकारियों का भी यही मानना है कि यहां किे किसानों की स्थिति इतनी भी अच्छी नहीं है कि वो सोलर पंप की इस योजना के तहत अपने हिस्से में आने वाली 40 फीसदी राशि भी खर्च कर सके. ऐसे में कृषि को बढ़ावा देने वाली 'नेहरू सोलर पंप' परियोजना भी किसानों को कोई खास राहत नहीं दे रही हैं.

क्या है योजना

1 हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन होने पर 5 हॉर्स पावर का सोलर मिलता है. इसकी कीमत सरकार ने योजना के तहत 3 लाख 55 हजार 726 रुपये  है। ऐसे में अनुदान के लिए 5 हॉर्स पावर की मोटर वाले किसानों को भी अपने मद की 40 फीसदी राशि के रूप में करीब डेढ़ लाख रुपये अदा करने होते है. इतनी बड़ी रकम हर किसी के वश की बात नहीं हैं. 32 सोलर पंप के लिए जिले में एससी (SC )  वर्ग के 6, एसटी (ST ) वर्ग के 8, ओबीसी (OBC ) व सामान्य (Gen ) वर्ग के लिए 18 सोलर पंप स्वीकृत हुए हैं.

बता दे कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना से किसानों को बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनाना था. इस परियोजना के तहत सब्सिडी की राशि को किसानों को एक साथ पूरी जमा करानी पड़ती हैं. सब्सिडी राशि के लिए बैंक से कर्ज भी नही मिलता है. इस वजह से किसान इस परियोजना में अपनी रूचि दिखा नहीं रहे है.

English Summary: goverment give 60 percent subsidy on solar irrigation pump, but farmers are not showing interest
Published on: 28 February 2019, 05:57 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now