Kisan Yojana Benefits: केंद्र सरकार किसानों की भलाई और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार कई योजनाएं चला रही है. खेती करने वाले लोगों की आमदनी बढ़े, उनका जीवन स्तर ऊंचा हो और उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक सहारा मिले, इसी उद्देश्य से सरकार अलग-अलग योजनाएं शुरू कर रही है. इन्हीं में से दो प्रमुख योजनाएं हैं – ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ और ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’. जहां एक योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, वहीं दूसरी योजना उन्हें 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ देती है.
खास बात यह है कि अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी (Beneficiaries of PM Kisan Yojana) हैं, तो बड़ी आसानी से और बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के पेंशन योजना से भी जुड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों योजनाओं में क्या लाभ मिलते हैं और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है.
क्या है पीएम किसान मानधन योजना? (What is PM Kisan Maandhan Yojana?)
पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) एक पेंशन योजना है, जिसे खास तौर पर छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पात्र किसानों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है. यानी साल भर में किसान को 36,000 रुपये की नियमित पेंशन मिलती है, जो जीवनभर मिलती रहती है.
इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद किसान को अपनी उम्र के हिसाब से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का मासिक योगदान (अंशदान) करना होता है.
पीएम किसान योजना से कैसे मिलेगा सीधा फायदा?
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थी हैं, तो आपको पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी. पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के समय आपके सभी जरूरी दस्तावेज पहले ही अपलोड हो चुके होते हैं.
सबसे बड़ी सुविधा यह है कि पेंशन योजना (Pension Scheme) में जरूरी अंशदान की राशि भी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि से ही कट जाएगी. यानी आपको अलग से जेब से पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है.
कितना कटेगा और कितना मिलेगा?
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये किसानों को मिलते हैं. दूसरी तरफ, पीएम किसान मानधन योजना में आपको सालाना न्यूनतम 660 रुपये से लेकर अधिकतम 2400 रुपये तक का अंशदान देना होता है. ऐसे में अगर आपके पीएम किसान (PM Kisan) खाते में सालाना 6000 रुपये आते हैं, तो उसमें से अधिकतम 2400 रुपये कट जाएंगे और बाकी के 3600 रुपये आपके खाते में बने रहेंगे. 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही पीएम किसान योजना की तीन किस्तें भी आती रहेंगी. इस तरह, किसान को सालाना कुल 42,000 रुपये का लाभ मिलेगा —
- 36,000 रुपये पेंशन
- 6,000 रुपये सम्मान निधि
कैसे करें योजना में आवेदन? (How to Apply for the Scheme?)
अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो आप सीधे कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या फिर pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर पेंशन योजना की जानकारी ले सकते हैं. वहां से आप PM Kisan Maandhan Yojana में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.