सरकार के द्वारा छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की पहलों को शुरू किया जाता है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य के कृषकों को खेती में इस्तेमाल होने वाले कृषि उपकरणों पर भारी सब्सिडी दे रही है. मध्य प्रदेश कृषि विभाग के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के किसान कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी पाने के लिए 11 फरवरी से 18 फरवरी, 2025 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के किसानों के द्वारा किए गए अंतिम तिथि के दिन तक आवेदन के आधार पर सरकार 19 फरवरी, 2025 को लॉटरी निकालेगी. आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
इन किसानों को मिलेगी सब्सिडी
अब कृषि यंत्र खरीदना होगा और भी आसान, क्योंकि मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 50 से 60% तक की सब्सिडी मिल रही है.
कौन-कौन से किसान होंगे लाभान्वित?
- लघु एवं सीमांत किसान – 50 से 60% अनुदान
- अन्य सभी वर्ग के किसान – 40 से 50% अनुदान
कृषि यंत्रों के लिए आवश्यक डिमांड ड्राफ्ट राशि
अगर आप विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीद या अनुदान के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना होगा. नीचे प्रत्येक उपकरण के लिए आवश्यक राशि दी गई है:
- पावर वीडर – ₹3100/-
- पावर टिलर (8 बीएचपी से अधिक) – ₹5000/-
- पावर हैरो – ₹3500/-
- श्रेडर/मल्चर – ₹5500/-
- स्ट्रॉ रीपर – ₹10,000/-
- रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चालित) – ₹3300/-
महत्वपूर्ण: डिमांड ड्राफ्ट बनवाने से पहले संबंधित विभाग या कार्यालय से इसकी पुष्टि अवश्य कर लें. इससे आपकी प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी.
यंत्रों पर सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाना चाहते हैं, तो आपको 'e-कृषियंत्र अनुदान' पोर्टल पर आवेदन करना होगा. यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिससे किसान आसानी से लाभ ले सकते हैं. नीचे आवेदन करने का पूरा तरीका बताया गया है:
1️. कहां करें आवेदन?
आपको सबसे पहले e-कृषियंत्र अनुदान पोर्टल पर जाना होगा.
2️. होम पेज पर मिलेंगे 4 विकल्प
- अनुदान के लिए आवेदन करें (Apply Now)
- सब्सिडी कैलकुलेटर (Subsidy Calculator)
- यंत्र तथा दरें (Machinery & Rates)
- लॉटरी परिणाम (Lottery Results)
3️. आवेदन की प्रक्रिया
स्टेप 1: 'अनुदान हेतु आवेदन करें' पर क्लिक करें.
स्टेप 2: नया पेज खुलेगा, जिसमें "आधार सत्यापन" का विकल्प मिलेगा.
स्टेप 3: यहां दो विकल्प होंगे:
- पंजीकृत किसान: अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है, तो आधार नंबर दर्ज करें और 'आधार सत्यापित करें' पर क्लिक करें.
- नया पंजीकरण: अगर पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो 'कृषक का नवीन पंजीकरण' पर जाएं.
4️. नया पंजीकरण कैसे करें?
आधार नंबर दर्ज करें.
डिवाइस का चयन करें (जिससे सत्यापन होगा).
फिंगरप्रिंट स्कैन करें और आवेदन पूरा करें.