Goat Farming Subsidy: आज के समय में ग्रामीण इलाकों में खेत-बाड़ी के साथ-साथ किसान पशुपालन कर दोगुनी आय कमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी खेती-किसानी के साथ पशुपालन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बकरी पालन अच्छा विकल्प है. दरअसल, बकरी पालन करने के लिए सरकार की तरफ से भी आर्थिक रूप से मदद उपलब्ध करवाई जाती है. मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बकरी पालन करने पर किसानों को अनुदान देती रहती है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से बकरी खरीदने पर अनुदान दिया जा रहा है.
ऐसे में आइए बकरी पालन (Bakri Palan) पर मिलने वाले इस अनुदान के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि किसान सरलता से इस योजना में आवेदन कर लाभ उठा सके.
योजना का मुख्य उद्देश्य
कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) की तरफ से चलाई गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के किसान बकरी पालन कर अपनी आय को बढ़ा सके और साथ ही राज्य में बकरी पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके. इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र की बैठक में शामिल होने वाले किसानों को बकरी पालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएगी. जैसे कि अच्छी नस्ल की बकरी का चुनाव, बकरियों के लिए उन्नत पोषण स्तर, बकरियों के लिए आवास व्यवस्था और अन्य कई तरह की जानकारी दी जाएंगी.
बकरी पालन के लिए मिलेंगे 4 हजार रुपये
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के किसानों को बकरी और चूजें खरीदने के लिए करीब 4-4 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि KVK की इस सुविधा का लाभ पाने के लिए किसानों का चयन कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा ही किया जाएगा.
बकरी पालन पर अनुदान पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
स्थाई निवास प्रमाण पत्र
-
रजिस्टर मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिक विधि से करें व्यवसायिक बकरी पालन, मिलेगा 6 गुना तक लाभ, जानें पूरी विधि
बकरी पालन पर अनुदान पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी बुरहानपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की इस सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा आयोजित बैठकों में शामिल होना होगा. ताकि आप बकरी पालन से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित कर सकें. बकरी पालन पर अनुदान के लिए किसानों को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करना होगा. ध्यान रहे कि KVK की तरफ से इस योजना के लिए किसानों के आवेदन पत्र अप्रैल महीने से लिए जाएंगे.