Free Plants And Tree: घर में पेड़ या पौधे रखना सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और वातावरण में ताजगी भी लाने का काम करते हैं. अधिकतर लोग अपने घरों में तुलसी, मनी प्लांट, एलोवेरा और स्नेक प्लांट को लगाते हैं. बालकनी, खिड़की और लिविंग रूम में अधिकतर लोग इन्हें रखना पंसद करते हैं. सही देखभाल, नियमित पानी और रोशनी मिलने से पौधे लंबे समय तक घर को हरा-भरा रखते हैं, जिससे ताजगी बनी रहती है. मार्केट से एक पौधा खरीदना भी काफी भारी हो जाता है, क्योंकि इनकी कीमत काफी अधिक होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, आप सरकारी साइट से किसी भी पौधे को फ्री में ले सकते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, सरकारी साइट से मुफ्त में पौधा कैसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट दे रहा है मुफ्त में पौधे
सरकारें भी हरियाली को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के प्रयास करती है. कई सरकारी डिपार्टमेंट राज्य में प्लांटेशन का दायरा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. आपको मुफ्त में पौधा लेने के लिए एक सरकारी वेबसाइट पर जाकर केवल ऑनलाइन अप्लाई ही करना है. घर और ऑफिस के आसपास हरियाली लाने या बढ़ाने के लिए पौधों को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है. बता दें, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट लोगों को मुफ्त में पौधे देता है. पौधा ऑर्डर करने का प्रोसेस काफी सरल है, आपको एक सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी आवश्यकता के अनुसार पौधे को बुक करना होता है.
ये भी पढ़ें: PM-KISAN Yojana की 17वीं किस्त खाते में नहीं आई तो करें ये काम
दिल्लीवासी उठा सकते हैं सुविधा का लाभ
दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट्स एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की तरफ से लोगों को मुफ्त में पौधे दिए जाते हैं, जिन्हें ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा मिल जाती है. दिल्ली में रहने वाले लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. बता दें, राज्य सरकार की प्रदेश में दिल्ली फ्री ट्री (Dilli Free Tree) के नाम से एक मुहिम चला रही है.
ऐसे करें ऑनलाइन फ्री पौधा ऑर्डर
- आपको पौधा ऑर्डर करने के लिए दिल्ली फ्री ट्री वेबसाइट (https://dillifreetree.eforest.delhi.gov.in) पर जाना होगा.
- अब आपके सामने Login का ऑप्शन आएगा, आपको इस ऑप्शन पर जाना है.
- इस ऑप्शन के नीचे Signup आता है, जिस पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना है.
- अब आपको Login ऑप्शन दोबारा जाना है और यहां User ID व Password डालकर लॉगइन कर लेना है.
- अब आपको इसमें अपनी नजदीकी नर्सरी के साथ-साथ पूछी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट कर देना है.
इन नर्सरियों से मिलेगी आपको डिलीवरी
ऑनलाइन ऑर्डर के बाद आपको अलीपुर नर्सरी, आनंद विहार नर्सरी, अरावली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी (तुगलकाबाद), बिड़ला मंदिर नर्सरी, बरार स्क्वायर नर्सरी, (दिल्ली कैंट), हौज रानी सिटी फॉरेस्ट नर्सरी, आईटीओ नर्सरी, कमला नेहरू रिज नर्सरी, खड़खड़ी जटमल नर्सरी, कोंडली नर्सरी, ममूरपुर नर्सरी, पूठ कलां नर्सरी, कुतुबगढ़ नर्सरी, रेवला खानपुर नर्सरी और टॉल सीडलिंग एंड मेडिसनल प्लांट नर्सरी (तुगलकाबाद) से डिलीवरी मिलेगी.
500 पौधों तक की डिलीवरी
पौधा ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए. सरकार मुफ्त में पौधा बांटती है, जिससे इन्हें लगया जाए और इनकी सही देखभाल की जाए. लेकिन इनके गलत इस्तेमाल का भी खतरा बना रहता है. ज्यादातार लोग फ्री का नाम सुनकर पौधे लेने के बाद उनका ख्याल नहीं रखते हैं, जिससे पौधा बर्बाद भी हो जाता है. इसके लिए सरकार ने पौधा ऑर्डर करने के लिए एक लिमिट तय की है, जिसके तहत ही लोगों को पौधे दिए जाते हैं. बता दें, इस वेबसाइट से एक व्यक्ति 100 पौधों को ही ऑनलाइन मंगा सकता है. वहीं, RWA/ऑर्गनाइजेशन तो 500 पौधों तक की डिलीवरी दी जाती है. यदि इससे अधिक किसी को पौधे लेने होते हैं, तो इसके लिए उन्हें डिपार्टमेंट से मंजूरी लेनी होती है.