Government Subsidy: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर सहित अन्य जिलों के छोटे किसान अब मशरूम और पॉलीहाउस की खेती आसानी से शुरू कर सकेंगे. महंगे खर्च को लेकर चिंतित किसानों को अब भारत सरकार की एकीकृत बागवानी योजना के तहत विशेष अनुदान (सब्सिडी) दिया जाएगा.
राज्य के जो किसान अपने खेत में मशरूम और पॉलीहाउस की खेती/Polyhouse cultivation करना चाहते हैं, तो वह सरकार की इस योजना के तहत 50% तक की सब्सिडी पा सकते हैं. आइए सरकार की इस बेहतरीन स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
अब छोटे किसान भी बन सकेंगे उन्नत किसान
मिली जानकारी के मुताबिक, अब छोटे किसानों को भी मशरूम और पॉलीहाउस की खेती के लिए अनुदान दिया जाएगा. अगर कोई किसान 2 लाख रुपये की लागत से
करना चाहता है, तो उसे 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह पॉलीहाउस के लिए भी सरकार द्वारा विशेष आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे किसान आधुनिक खेती कर अपनी आय को दोगुना कर सकें.
बिना जानकारी वाले किसानों को मिलेगी ट्रेनिंग
जिन किसानों को मशरूम या पॉलीहाउस की खेती का अनुभव नहीं है, उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है. किसान सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ और अन्य कृषि विज्ञान केंद्रों में जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं. इससे खेती के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं से निपटना आसान होगा.
अब तक इस योजना का लाभ केवल बड़े किसानों को मिलता था, जो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे. लेकिन अब छोटे और सीमांत किसानों को भी योजना में शामिल किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग आधुनिक खेती की ओर आकर्षित हो सकें और प्रदेश में कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी हो.
योजना का लाभ कैसे लें?
किसानों को एकीकृत बागवानी योजना के तहत मिलने वाले लाभ को लेने के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग से संपर्क करना होगा. जहां से वे फॉर्म से जुड़ी और योजना से भी जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी पा सकते हैं.