देश के किसानों की आय और कृषि क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. इसी क्रम में भारत सरकार ने 'कृषि निवेश पोर्टल' पर जोर दिया. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशक विभिन्न सरकारी योजनाओं में सीधे निवेश कर सकेंगे. सरकार का यह कदम कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.
सरकार का कृषि निवेश पोर्टल कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों को बेहतर सुविधाएं देने का एक बड़ा कदम है. इससे निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और देश के कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी. आइए आज के इस आर्टिकल में हम 'कृषि निवेश पोर्टल' (Krishi Nivesh Portal) से जुड़ी हर एक जानकारी को जानते हैं...
क्या है कृषि निवेश पोर्टल? (What is Krishi Nivesh Portal?)
यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां निवेशक आसानी से सरकारी योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. इस पोर्टल पर कृषि से जुड़े कई मंत्रालयों की सीधी पहुंच होगी, जिनमें कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, जल शक्ति, ऊर्जा और उर्वरक मंत्रालय शामिल हैं. कृषि निवेश पोर्टल के जरिये सरकारी योजनाओं में निवेश की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया गया है.
किन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं?
फिलहाल, इस पोर्टल पर 15 प्रमुख योजनाओं में निवेश का अवसर उपलब्ध है, जिनमें शामिल हैं:
- प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM)
- एग्रीकल्चरल मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर योजना
- महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
- एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
- गैल्वेनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेस (GOBAR)
- प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र
- फिशरीज एंड एक्वाकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
- नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड
- नेशनल लाइवस्टॉक मिशन
- मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर
- पशुपालन अवसंरचना विकास निधि
- पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना
- प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज स्कीम
कृषि निवेश पोर्टल की सुविधाएं
सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी – निवेशकों को एक ही जगह पर सभी योजनाओं का विवरण मिलेगा.
आसान निवेश प्रक्रिया – निवेशक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और उनकी प्रगति भी ट्रैक कर पाएंगे.
चैटबॉट सपोर्ट – निवेशकों के सवालों के जवाब देने के लिए AI चैटबॉट की सुविधा भी जोड़ी जाएगी.
1.31 लाख करोड़ रुपये का आवंटन – सरकार ने इस बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ी राशि दी है.
निजी निवेश को बढ़ावा – सरकार चाहती है कि निजी कंपनियां और व्यक्तिगत निवेशक कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाएं.
कृषि क्षेत्र में निवेश क्यों जरूरी? (Why is investment in Agriculture Sector Necessary?)
- किसानों की आय बढ़ाने और तकनीकी विकास के लिए निजी निवेश आवश्यक है.
- कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी.
- निजी निवेश से फसल भंडारण, प्रसंस्करण और वितरण जैसे क्षेत्रों में सुधार होगा.
- 2022 में 79 लाख करोड़ रुपये का निजी निवेश किया गया था, जिसे बढ़ाने की योजना है.
कैसे करें कृषि निवेश पोर्टल पर निवेश? (How to invest on Agriculture Investment Portal?)
- सबसे पहले कृषि निवेश पोर्टल पर जाएं.
- अपनी पसंदीदा सरकारी योजना का चयन करें.
- निवेश से जुड़ी जानकारी पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें.
- आवेदन की प्रगति ट्रैक करें और निवेश प्रक्रिया पूरी करें.