देशभर में भारत सरकार के द्वारा आम जनता की आर्थिक रूप सें मदद के लिए कई सरकारी योजनाएं हैं. ताकि कमजोर वर्ग के लोगों की आमदनी में वृद्धि हो सके और साथ ही वह अपनी परेशानी को दूर कर सकें. इसी क्रम में सरकार की एक बेहतरीन योजना है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर किसान इस योजना को किसान पेंशन योजना के नाम से भी जानते हैं. किसान पेंशन योजना (Kisan Pension Scheme) को शुरू करने के पीछे का सरकार का यह उद्देश्य है कि छोटे और सीमांत किसान भाई अपने उज्जवल भविष्य के लिए सरलता से निवेश कर सकें. इसके अलावा इस योजना में शामिल किसानों को सरकार की तरफ से कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं.
कितने रुपए तक करना होगा निवेश
सरकार की इस योजना में किसान अपनी आयु के मुताबिक निवेश कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने कुछ मापदंड भी तय किए है, जो कुछ इस प्रकार से हैं.
18 वर्ष की उम्र के किसान भाइयों को हर महीने 22 रुपये जमा करवाने होते हैं.
30 वर्ष की उम्र के बाद किसानों को यह राशि बढ़ाकर 110 रुपये जमा करने होते हैं.
40 वर्ष की उम्र के बाद किसानों को 200 रुपये तक निवेश करना होगा.
किन किसानों को मिलेगा यह लाभ
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ देश के छोटे और सीमांत किसान भाइयों को दिया जाएगा. इसके अलावा इस योजना का लाभ वह किसान भी उठा सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम भूमि है. लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 18 से 40 साल की आयु के बीच में ही आवेदन करना होगा.
इस दिन मिलेगा योजना का पैसा
किसान पेंशन योजना में निवेश किए पैसा का लाभ किसानों को उनकी 60 वर्ष की आयु के बाद ही दिया जाता है. जिसमें उनको हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं. इसी क्रम में उन्हें अपने बुढ़ापा अच्छे से गुजारने के लिए साल में 36,000 रुपये मिलते हैं.
इस योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि अगर किसी कारणवश किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उसके बाद उनके निवेश का पैसा उसकी पत्नी को दिया जाता है. लेकिन इस दौरान किसान की पत्नी को हर महीने 15,00 रुपए ही पेंशन के तौर पर दिए जाते है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
पहचान पत्र
-
आयु प्रमाण पत्र
-
आय प्रमाण पत्र
-
खेत के कागजात
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
मोबाइल नंबर
-
बैंक खाता
ऐसे करें योजना में आवेदन ?
अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर संपर्क करना होगा.
जहां से आप सरलता से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान घर बैठे भी पीएम किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.