आधुनिक तकनीकों के माध्यम से खेती अब काफी आसान हो गई है. आए दिन खेती के लिए नई टेक्नोलॉजी का खुलासा होता रहता है. जिसका इस्तेमाल करके किसान कम खर्च में ज्यादा पैदावार लेने में कामयाब होते हैं. वहीं, आधुनिक तकनीक के जरिए किसानों को ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती है. अब खेतों में नैनो यूरिया व रसायन के छिड़काव के लिए देश भर में ड्रोन की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच, एक कंपनी ने किसानों को फ्री में ड्रोन देने का ऐलान किया है. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानें.
किसानों से ली जा रही है जमानत राशि
दरअसल, बिहार में इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड) की तरफ से खेतों में नैनो यूरिया व रसायन के छिड़काव के लिए फ्री में ड्रोन बांटे जा रहे हैं. हालांकि, किसानों से इसके लिए केवल जमानत राशि ली जा रही है. ड्रोन की कीमत बाजार में लगभग 15 लाख रुपये है. वहीं, कंपनी की तरफ से ड्रोन के लिए एक लाख रुपये की जमानत राशि ली जा रही है. यह पैसा ड्रोन वापस करने पर लौटा दिया जाएगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ड्रोन उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिसके पास पासपोर्ट होगा. उन किसानों को एक हफ्ते तक पायलट प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- यहां पढ़िए देश की टॉप कृषि ड्रोन कंपनियों की संपूर्ण जानकारी
सरकार भी दे रही है सब्सिडी
दूसरी ओर, सरकार भी किसानों को ड्रोन से खेतों में रसायन व नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए प्रेरित कर रही है. बिहार सरकार ने किसानों को ड्रोन से खेतों में रसायन व नैनो यूरिया के छिड़काव करने पर 250 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी देने का ऐलान किया है. बता दें कि ड्रोन से एक एकड़ खेती में रसायन का छिड़काव करने में केवल आठ मिनट का समय लगता है. वहीं, उसमें केवल 10 लीटर पानी का इस्तेमाल ही होता है. कुल मिलाकर ड्रोन के जरिए किसान अपना समय व पानी के साथ-साथ मजदूरी पर होने वाले खर्च को भी बचा सकते हैं.
बता दें कि बिहार में बड़े पैमाने पर लीची व आम समेत अन्य फलों की खेती होती है. जिसमें समय-समय पर छिड़काव करने की आवश्यकता पड़ती है. चूंकि क्षेत्र बड़ा होता है, इसलिए आदमी के जरिए छिड़काव करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ड्रोन इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है.