मोदी सरकार देश के गरीबों,किसानों,छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों,महिलाओं और जरूरतमंदों आदि के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केंद्र सरकार किसानों के अलावा महिलाओं को भी 6 हजार रुपये की राशि देती है.
आज हम आपको अपने इस लेख में केंद्र सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत देश की महिलाओं के खातें में सीधे 6 हजार रुपए पहुंच जाएगा.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY Scheme)
केंद्र सरकार की इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना है. ये योजना प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी प्रचलित हैं. योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को की गई थी. जिसके बाद से इस योजना का लाभ सीधे महिलाओं तक पहुंच रही है. केंद्र सरकार की इस योजना के जरिए पूरे 6000 रुपये महिलाओं को दिया जाता हैं.
किन महिलाओं को मिलता है इस योजना का लाभ
सिर्फ गर्भवती महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है. इस योजना के तहत शिशु के जन्म होने पर मां को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ सभी गर्भवती महिलाएं उठा सकती हैं. चाहे उनका प्रसव सरकारी अस्पताल में हुआ हो या निजी अस्पताल में. बता दें कि सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत गर्भवती महिलाओं की जिंदगी सुधारने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार की इस योजना के तहत शुरू करें खुद का बिजनेस, मिल सकता है 10 लाख रूपये तक की मदद
आवेदन के लिए किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता
- रजिस्ट्रेशन के लिए गर्भवती और उसके पति का आधार कार्ड
- बैंक खाते का पास-बुक
- जन्में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का पहचान पत्र
योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये की राशि 3 किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त में 1000 रुपये, दूसरी किस्त में 2000 रुपये और तीसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं. वहीं, बचे हुए 1000 रुपये बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में दिया जाता है.
कहां से करें आवेदन ?
आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आशा या एएनएम के जरिये आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना- schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana