पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम देश के आम नागरिकों के लिए बेहद ही किफायती होते हैं. पोस्ट ऑफिस में कई तरह की ऐसी स्कीम है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी लाभ पहुंचाती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में लोगों का पैसा नहीं डूबता है. बल्कि इसमें पैसा बढ़ने की गारंटी सबसे अधिक होती है. इसी क्रम में भारत सरकार ने 1 जुलाई से पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है.
पोस्ट ऑफिस आरडी ब्याज दर में हुई वृद्धि
मिली जानकारी के मुताबिक, ऑफिस आरडी स्कीम पर ब्याज दर पहले 6.2% बढ़ाकर 6.5% कर दी है. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल तक चलती है. इसमें निवेश महज 100 रुपए से शुरू होता है. तो आइए जानते हैं कि अब नई ब्याज दर के अनुसार पोस्ट ऑफिस में कितना मुनाफा प्राप्त होगा.
2000 रुपए की RD: अगर आप पोस्ट की रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में हर महीने 2 हजार रुपए तक जमा करते हैं, तो आप सालाना 24 हजार रुपए तक जमा करेंगे. इस तरह से आप 5 साल में 1,20,000 रुपए तक जमा कर पाएंगे. इसपर पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से 6.5% ब्याज दर लगता है. ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो आपको 21,983 रुपये का ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 1,41,983 रुपये प्राप्त होंगे.
4000 रुपये की RD: इसके अलावा अगर आप 4000 रुपए निवेश करते हैं, तो आप सालभर में 48,000 रुपये का वार्षिक निवेश करते है और यह भी 5 वर्षों तक निवेश होता है, जिसमें आप कुल 2,40,000 रुपये का निवेश करेंगे. बता दें कि इस रकम पर ब्याज 43,968 रुपये बनता है. कुल मिलाकर, परिपक्वता पर, प्रारंभिक जमा और ब्याज को मिलाकर, आपको 2,83,968 रुपये प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: 75 लाख परिवारों को फ्री में मिलेंगे LPG कनेक्शन, यहां करें आवेदन
5000 रुपये की RD: पोस्ट ऑफिस की आरडी में अगर आप 5000 रुपये की मासिक जमा राशि करते हैं, तो आप सालाना 60,000 रुपये का निवेश करते है, जो 5 वर्षों में कुल 3,00,000 रुपये होते है. इस अवधि के अंत में, आपके पास ब्याज के रूप में 54,954 रुपये जमा होंगे. कुल मिलाकर, जब आप मूलधन और अर्जित ब्याज को जोड़ते हैं, तो आपके पास 5 साल बाद 3,54,954 रुपये होंगे.