जायटॉनिक टेक्नोलॉजी: क्यों है खेती का समग्र और स्थायी समाधान? सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 February, 2019 12:00 AM IST

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों सियासी गलियारों में सरगर्मी थोड़ी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां सियासी जमीं पर अपनी पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हुए ऐतिहासिक ऐलान कर रही हैं. अब इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को राज्य सरकार ने 11 दिसंबर 2018 तक किसानों का 1 लाख रुपये के कृषि ऋण माफ करने का प्रस्ताव किया है. सूबे के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 2019-20 के लिये लेखानुदान बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘इसके लिये (कृषि ऋण माफी के लिए) 6 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.’’  उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 'तेलंगाना राष्ट्र समिति' ने राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था."

प्रति माह 3,016 रुपए का बेरोजगारी भत्ता

इसके अलावा सरकार ने 'रायतु बंधु' योजना के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय मदद बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष 8 हजार रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने वादा किया था कि 'रायतु बंधु' योजना के तहत वित्तीय मदद को प्रति वर्ष 8,000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रति एकड़ कर दिया जाएगा.

बेरोजगारी भत्ता

तेलंगाना सरकार ने राज्य के योग्य लोगों को प्रति माह 3,016 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की.

'आसरा पेंशन'

वृद्धों, विधवाओं, अविवाहित महिलाओं, बीड़ी कामगारों, फिलारियासिस के मरीजों, हथकरघा कामगारों आदि को मिलने वाले 'आसरा पेंशन' की राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2,016 रुपये प्रति माह तथा दिव्यांग लोगों का पेंशन 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,016 रुपये प्रति माह करने की भी घोषणा की गई है.

वैसे तो तेलंगाना सरकार ने बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ ऐलान किया है लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को राहत पहुंचाकर मुख्य्मंत्री चंद्रशेखर राव की सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है.

English Summary: Big news: Farm loans for farmers up to Rs 1 lakh
Published on: 23 February 2019, 04:25 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now