देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 19 January, 2021 12:00 AM IST
Rotavator

किसानों की आय को दो गुना करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. उन्हीं में से एक योजना है कृषि यंत्र अनुदान योजना. इस योजना के तहत राज्य सरकार आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करती है. हालांकि कोरोना काल के चलते किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे लेकिन एक बार फिर राज्य सरकार ने किसानों को इस योजना का लाभ देना शुरू कर दिया है. तो आइये जानते हैं क्या है कृषि यंत्र अनुदान योजना और कैसे इसका लाभ उठाएं. 

22 जनवरी तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार तु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर विभिन्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसके लिए 16 जनवरी, 2021 से 22 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 23 जनवरी 2021 को अनुदान के लिए चयनित किसानों का नाम विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये जाएंगे. जिसे ऑनलाइन जाकर चेक किया जा सकता है.

इन कृषि यंत्रों के लिए करें आवेदन

इस योजना के तहत पांवर स्प्रेयर, स्वचलित रीपर, रीपर कम बाइंडर, ट्रैक्टर चलित बुम स्प्रेयर, ट्रैक्टर चलित विनोइंग फेन, श्रेडेर, थ्रेशर, मल्टीक्रॉप सेपरेटर, मल्चर तथा क्लीनर कम ग्रेडर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, ग्रेडिएंट सेपरेटर, डी स्टोनर एवं ऑइल एक्सट्रेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन कृषि यंत्रों की कर सकते हैं मांग

किसानों की मांग पर सरकार इन यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इनमें प्रमुख यंत्र इस प्रकार है-बेलर, रेक, पाॅवर हैरो, पैडी ट्रांसप्लांटर, न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी सीडर या सुपर सीडर, ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर, ब्रेकेट मेकिंग मशीन तथा सब साॅइलर. इसके लिए इच्छुक किसान को बी1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क आवेदन करना होगा. 

 

जरूरी दिशा निर्देश

1. जो किसान विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर आधारित कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेना चाहते हैं उनके ट्रैक्टर की आर.सी स्वयं या फिर माता-पिता, भाई -बहन या पत्नी के नाम पर होना जरुरी है.

2. किसानों को डीलर से कृषि यंत्र खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं डीलर से यंत्रों की खरीदी तब तक न करें जब तक क्रय स्वीकृति आदेश जारी न हो जाए.

कैसे करें आवेदन

1. अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर जाकर किसान विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx से आवेदन कर सकते हैं.

2. यहां आपको अपने जिले, ब्लॉक, गाँव, कृषक वर्ग, यन्त्र, आधार और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी.

3. यह जानकारी देने के बाद बायोमेट्रिक डिवाइस का चयन करने करके फिंगर कैप्चर देना होगा.

कितनी सब्सिडी मिलेगी

यदि आप भी कृषि यन्त्र पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx  पर विजिट करें. यहां आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, कृषि यंत्र की कीमत भरनी होगी जिसके बाद आपको मिलने वाली सब्सिडी दिखाई देगी. 

English Summary: Apply for subsidy on agricultural machinery by 22 January 2021
Published on: 19 January 2021, 04:34 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now