Subsidy Scheme for Agriculture: सरकार की तरफ से किसानों के लिए समय-समय पर कई तरह की स्कीम शुरू की जाती है. ताकि वह अपनी आय में वृद्धि के साथ-साथ लागत में कमी कर सके. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने नलकूप योजना की शुरुआत की है. राज्य सरकार की इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए आधुनिक संसाधनों का लाभ उठा सकते हैं. राज्य के किसानों को नलकूप योजना के तहत करीब 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है.
बता दें कि नलकूप योजना/Nalkoop Yojana के तहत यह सब्सिडी सूक्ष्म सिंचाई एवं मखाना की खेती के लिए राज्य के किसानों को प्रोत्सहायत करने के लिए दी जा रही है. ताकि राज्य में मखाना के उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी हो सके. आइए में आइए सरकार की इस पहल के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
80% तक मिलेगी सब्सिडी
नलकूप योजना के तहत मिलने वाली 80 प्रतिशत तक सब्सिडी राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को दी जाएगी. ये किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपने खेत में सिंचाई की सुविधा को आसान बना सकते हैं और अपनी लागत को कम कर सकते हैं. दरअसल, बिहार सरकार की इस सरकारी स्कीम के तहत किसानों को खेत में नलकूप यानी बोरिंग खुदवाना के लिए अनुदान दिया जाएगा.
विभिन्न किसानों को मिलेगी अलग-अलग सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग के द्वारा जारी की सूचना के मुताबिक, नलकूप यानी बोरिंग खुदवाना के लिए राज्य के अलग-अलग वर्ग के किसानों को विभिन्न सहायतानुदान प्राप्त होगा. जैसे कि सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी, पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70% सब्सिडी और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को 80% तक सब्सिडी दी जाएगी.
सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी सरकार की मदद से अपने खेत में बोरिंग खुदवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नलकूप योजना में आवेदन के लिए उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां आपको नलकूप योजना 2024 के विकल्प पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
नोट: बिहार सरकार की इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप चाहे तो अपने नजदीकी कृषि विभाग या फिर कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.