कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को ही नहीं हिलाया, बल्कि देश की आम जनता को भी आजीविका को हिलाकर रख दिया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ (One Nation One Ration Card- ONORC) योजना की शुरुआत की.
जिसे हम एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड के नाम से भी जानते है. इस योजना के अंतर्गत देश भर के नागरिक किसी भी एफपीएस से अनाज प्राप्त कर सकते हैं.
तो आइए ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ (One Nation One Ration Card- ONORC) योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...
वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना क्या है? (What is One Nation-One Ration Card Scheme?)
खाद्य सुरक्षा की समस्या से निपटने के लिए इस योजना को बनाया गया है. इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी अपने राशन कार्ड से देश में कहीं भी पंजीकृत करके आसानी से राशन प्राप्त कर सकता है. सरकार की यह योजना गरीब लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में इस योजना में देश के 35 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश शामिल हुए. देखा जाए, तो असम राज्य को इस योजना में शामिल होना ही अब शेष रह गया है. बाकी सभी राज्य इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं. जिससे की इस योजना का आम जनता को अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके.
इस योजना का उद्देश्य (Objective of this plan)
-
सभी राज्यों के लोग एक ही राशन कार्ड से देश में कहीं भी राशन प्राप्त कर सकते हैं.
-
भ्रष्ट और बिचौलियों को खत्म करना.
-
इसे प्रवासी मजदूर वर्ग के लोगों को राशन के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
-
खाद्य की सुरक्षा
-
देश में फर्जी राशन कार्ड धारकों पर रोक लगाना.
किन-किन लोगों को होगा फायदा (Which people will benefit)
वैसे तो इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक आसानी से उठा सकते हैं. लेकिन इस योजना का सबसे अधिक लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को होगा, क्योंकि वे सभी लोग रोजगार की तलाश में अपने राज्य को छोड़कर दूसरे अन्य राज्य में चले जाते हैं और फिर उन्हें सरकार से राशन के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,
लेकिन इस योजना से अब वे कहीं पर भी सरकार से राशन हासिल कर सकते हैं. बस इसलिए उनके पास राशन कार्ड होना चाहिए. ऐसी ही कृषि से संबंधित जानकारीयां पाने के लिए जुड़े रहें हमारे कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के साथ.