किसानों के हित में मोदी सरकार (Modi Government) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) लागू कर रखी है. देश में किसानों का हाल ज्यादा अच्छा नहीं हैं, उन्हें अक्सर बारिश, सूखा या किसी प्रकृति आपदा की वजह से नुकसान का सामना करना पड़ता है. इन्हीं हालातों को देखते हुए मोदी सरकार ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ (PM kisan Samman nidhi Yojna) की शुरुआत की है. आइए आपको इस योजना से जुड़ी जानकारी विस्तार में बताते हैं.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना (What is PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
इस योजना की शुरुआत फरवरी, 2019 में की गई थी. इसके तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाती है. पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, तो वहीं दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक ट्रांसफर की जाती है. यह योजना किसानों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है. अब तक 9 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं. केंद्र सरकार देश के लगभग 14 करोड़ किसानों को इस योजना से जोड़ना चाहती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अपडेट (PM Kisan Samman Nidhi Scheme update)
मोदी सरकार (Modi Government) जल्द ही खेती के लिए बैंक अकाउंट में एक बार फिर से 2 हजार रुपए भेजने की तैयारी कर रही है. इस योजना की सातवीं किश्त 1 दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी. यानी 25 दिन बाद आपके खाते में 2 हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी.
पीएम किसान सम्मान निधि की शर्तें (Terms of PM Kisan Samman Nidhi)
-
जो किसान भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद पर हैं या फिर पूर्व मंत्री, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद हैं, वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
-
केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं दिया जाता है.
-
पेशे से डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट को लाभ नहीं दिया जाता है.
-
पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान भी वंचित होंगे.
-
केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों को लाभ मिलता है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Documents required for PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
-
आधार कार्ड
-
बैंक अकाउंट नंबर, जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
-
भूमि होल्डिंग दस्तावेज
-
नागरिकता प्रमाण पत्र
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन (New registration for PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
-
इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
-
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
अब एक नया पेज खुल सामने आएगा, जहां आपको अपना आधार नंबर लिखना है.
-
फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा. इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी, जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी, किसान का नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, खेत की जानकारी, सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी.
-
सारी जानकारी भरने के बाद सेव विकल्प पर क्लिक करना होगा, ताकि सभी जानकारी भविष्य में जानने के लिए सुरक्षित रहे.
-
अब रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा.
सरल तरीके से अपनी किस्त चेक करें (Check your installments in a simple way)
-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
-
वेबसाइट के राइट साइड में दिए 'Farmers Corner' के विकल्प पर क्लिक करें.
-
अब 'Farmers Corner' के ठीक नीचे ‘Beneficiary Status' के विकल्प पर क्लिक करें.
-
फिर एक नया पेज आएगा. जहां आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा. अब चुने गए विकल्प का नंबर भरना होगा.
-
इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करना होगा.
-
फिर सभी किस्तों की जानकारी मिल जाएगी.
-
ध्यान दें कि अगर इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद पेज पर 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा आएगा, तो आपके खाते में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी होगी.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति (Status of application for PM Kisan Samman Nidhi Scheme)
अगर आपको आवेदन की स्थिति जानना है, तो नए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सीधे संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Samman Nidhi Scheme Helpline Number)
-
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) संबंधी कोई जानकारी या शिकायत करना है. तो हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No. 155261) पर संपर्क कर सकते हैं.
-
आप 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
-
इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी अपनी शिकायत मेल कर सकते हैं.