समृद्ध किसान उत्सव का महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में होगा आयोजन Vegetable Farming: जुलाई में इन 5 सब्जियों की खेती बना देगी मालामाल, मिलेगी बंपर पैदावार Mango Orchards: आम के नए बाग लगाना है तो रखें इन बातों का ध्यान Vermicompost: केंचुआ खाद कृषि भूमि के लिए है वरदान, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Home Gardening: घर के गमले में पत्ता गोभी उगाना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस Red Rust: आम की उभरती समस्या ‘लाल जंग रोग’, यहां जानें कैसे करेंगे प्रबंधित
Updated on: 18 June, 2024 12:00 AM IST
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी, सांकेतिक तस्वीर

PM-KISAN Yojana: पीएम मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालने के साथ आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है. जहां उन्होंने देश के करीब 9.3 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त/ 17th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana का हस्तांतरण की गई. बता दें कि पीएम मोदी के 17वीं किस्त वाराणसी, उत्तर प्रदेश से ₹20,000 करोड़ की धनराशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से  लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कृषि सखियों के रूप में करीब 30,000 से भी अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी दिए.

50 हजार से अधिक किसानों को किया संबोधित

वाराणसी के मेंहदीगंज गावं में किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करीब 50 हजार किसानों को संबोधित किया और फिर किसान सम्मान निधि की 17वी किस्त 20 हजार करोड़ रुपये की किस्त जारी की. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन करेंगे और करीब 7 मिनट तक मंदिर के गर्भगृह में रहेंगे.

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड़ और किसान उसकी आत्मा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीड़ है और किसान उसकी आत्मा है. हमारा मानना है कि किसान भगवान है और किसान की सेवा यानी भगवान की पूजा करना है. उन्होंने आगे कहा कि, किसान और खेती के प्रति प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है, कि प्रधानमंत्री बनने के बाद अगर कोई पहली फाइल साइन की गई, तो वह 'किसान सम्मान निधि' की, किसानों के खाते में पैसा डालने की फाइल साइन की"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की.

लखपति दीदी को भी किया सम्मानित

किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लखपति दीदी को भी सम्मानित किया. लखपति दीदी के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों की करीब 30 हजार से अधिक कृषि सखी महिलाओं को पीएम मोदी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया. जानकारी के लिए बता दें कि किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में किसानों को खेती-बाड़ी व नई-नई तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की कृषि प्रदर्शनी लगाई गई है. 

कृषि सखी के रूप में खेती को मिलेगी नई ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बड़ी संख्या में हमारी माताएं-बहनें उपस्थित हैं. माताओं-बहनों के बिना खेती की कल्पना करना भी असंभव है. पीएम ने कहा कि, अब खेती को नई दिशा देने के लिए माताओं-बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है. नमो ड्रोन दीदी की तरह कृषि सखी कार्यक्रम ऐसा ही हमारा एक महत्वपूर्ण प्रयास है.उन्होने कहा, आशा कार्यकर्ताओं के रूप में हमने हमारी बहनों का काम देखा है और हमने बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका देखी है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि, अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलती देखेंगे. आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, अभी 12 राज्यों में इस योजना को शुरू किया गया है. आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा.पीएम ने कहा, हमारा ये अभियान 3 करोड़ लखपति दीदीयां बनाने में भी मदद करेगा."

पीएम मोदी कल करेंगे बिहार का दौरा

आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाद कल (19 जून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह नालंदा यूनिवर्सिटी कैम्पस का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि इस उद्यघाटन समारोह में करीब 17 देशों के मिशन प्रमुख भी शामिल होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी कैम्पस में 40 कक्षा के दो शैक्षणिक ब्लॉक मौजूद है. इस यूनिवर्सिटी कैम्पस में करीब 1900 छात्रा सरलता से बैठ सकते हैं.

 

पीएम किसान की किस्त नहीं आईतो ऐसे करें शिकायत

पीएम किसान की 17वीं किस्त की राशि अगर अभी तक आपके खाते में नहीं आई है, तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्प डेस्क पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप 155261/011-24300606/24300606/0120-6025109 या टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं. किसान इन नंबर पर शिकायत सोमवार से शुक्रवार तक दर्ज कर सकते हैं. किसान चाहे तो  ई-मेल के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in  और pmkisan-funds@gov.in पर अपनी शिकायत भेजनी होगी.

PM KISAN के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

यदि आपने PM Kisan Scheme का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो लाभार्थी सूची में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं...

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा.

  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Know Your Status के विकल्प पर जाना है.

  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो Know Your Registration Number के विकल्प पर जाएं. मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल जाएगा.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करने के बाद स्टेटस का पता चल जाएगा.

  • अगर आप लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो Beneficiary List के ऑप्शन पर जाना होगा.

  • इसके बाद किसान को अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना होगा.

  • अंत में किसान Beneficiary List को डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं.

English Summary: 17th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana transferred to the accounts of about 9.3 crore PM KISAN beneficiaries latest news
Published on: 18 June 2024, 12:39 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now