Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 3 June, 2021 2:53 PM IST

केन्द्र सरकार किसानों को प्रोग्रेसिव फार्मिंग के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है. दरअसल, केन्द्र सरकार चाहती है किसानों की आय दोगुना है. यही वजह है कि सरकार किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर आधुनिक खेती के लिए प्रेरित कर रही है. किसान भी अपनी भागीदारी निभाते हुए पारंपरिक खेती से हटकर औषधीय खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में औषधीय गुणों से भरपूर अकरकरा की खेती की जा रही है. इनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात तथा महाराष्ट्र के किसान अव्वल है.

कैसी जमीन उपयुक्त है? 

अकरकरा की खेती से अन्य फसलों की तुलना में अधिक मुनाफा होता है. अकरकरा और इसकी जड़ों की बाजार में मांग भी ज्यादा है. जहां तक इसके लिए उपयुक्त जमीन की बात करें तो इसके लिए अच्छी जलनिकासी वाली जमीन अच्छी होती है.  भुरभुरी और नरम मिट्टी में अकरकरा की अधिक पैदावार होती है. अकरकरा को सीधे बीजों या पौधों की रोपाई करके लगा सकते हैं. अधिक उत्पादन के लिए रोपाई विधि से खेती करना चाहिए. इसकी खेती के लिए अक्टूबर-नवंबर महीना उपयुक्त होता है. 

6 महीने में पक जाती है 

यह एक औषधीय फसल है और इसे पकने में 6 से 8 महीने का समय लगता है. अकरकरा की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि इसे पकने में 5 से 6 महीने का समय पर्याप्त होता है. खुदाई के बाद अकरकरा और जड़ों को अलग-अलग कर देते हैं. इन्हें सुखाकर मंडी में बेचा जाता है. मध्य प्रदेश की नीमच मंडी में अकरकरा को बेचा जा सकता है. यहां बड़ी संख्या में किसान अकरकरा बेचने आते हैं.

औषधीय गुणों से भरपूर

यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है यही वजह है कि इसकी बाजार में अच्छी खासी डिमांड रहती है. लकवा से लेकर कई बीमारियों के इलाज में इसका प्रयोग किया जाता है. जिन लोगों को लकवा हो जाता है उन्हें शहद के साथ इसका सेवन करना चाहिए. दंतमंजन बनाने में भी अकरकरा का उपयोग किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि 400 वर्षों से अकरकरा का उपयोग औषधीय के तौर पर किया जाता है. सर्दी जुकाम, दर्द और थकान में अकरकरा बेहद उपयोगी है.

लाखों रुपयों की कमाई

अकरकरा की खेती अब कई राज्यों में की जा रही है. यूपी के किसान आलू की जगह पर अब अकरकरा की खेती कर रहे हैं. यह भी एक आलू की तरह एक कंदवर्गीय फसल है. जहां तक अकरकरा की खेती से कमाई की बात की जाए तो प्रति एकड़ 4 से 5 लाख रूपये की कमाई की जा सकती है. एक एकड़ से दो क्विंटल अकरकरा और 10 क्विंटल जड़ों का उत्पादन होता है. बाजार में अकरकरा 400 रूपये किलो तक बिक जाता है. वहीं खर्च की बात की जाए तो प्रति एकड़ लगभग 40 हजार रूपये का खर्च आता है. वहीं आजकल कुछ कंपनियां कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए भी अकरकरा की खेती करवा रही है. ऐसे में जो किसान कुछ अलग करना चाहते हैं उनके लिए अकरकरा की खेती बेहतर विकल्प है.

English Summary: up-mp farmers are getting rich from akarkara cultivation, earning up to Rs 4 lakh per acre
Published on: 03 June 2021, 02:57 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now