Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 14 October, 2020 3:09 PM IST

किसान के लिए खेती-बाड़ी को लाभकारी और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए एक खास पहल की गई है. यह पहल प्रमुख सहकारी उर्वरक संस्था इफको की अनुषंगी कंपनी ने की है. इससे किसानों को खेती-बाड़ी में मदद मिल पाएगी, साथ ही उससे जुड़ी जानकारी उपयुक्त समय पर प्राप्त हो पाएगी. दरअसल, कंपनी ने एक मोबाइल ऐप विकसित किया है. इस मोबाइल ऐप से जुड़ने वाले किसानों को खेती के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध होगी. यह सेटेलाइट और एआई की जरिए किया जाएगा. इस ऐप के जरिए किसानों के सशक्तीकरण को बढ़़ावा दिया जाएग. इसका नाम ‘कृषि देव ज्ञान’ (Krishi Dev Gyan Mobile App) रखा गया है.

क्या है कृषि देव ज्ञानमोबाइल ऐप (What is ‘Krishi Dev Gyan’ Mobile App)

इसमें उपग्रह और एआई का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके जरिए किसानों को उनके छोटे-बड़े खेतों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही मिट्टी की उर्वरता और उसमें पोषक तत्वों की कमी या प्रचुरता,  मौसम की स्थिति, उर्वरकों, पानी, कीटनाशकों आदि के इस्तेमाल की आवश्यकता के बारे में बताया जाएगा.

2 तरह के हैं उपकरण

एक उपकरण 2 से 3 एकड़ खेत की छोटी से छोटी जानकारी देगा. अगर खेत के किसी खास हिस्से में कीट या रोग का प्रकोप होगा, तो इसके जरिए किसानों को सतर्क किया जाएगा. इसके अलावा फसल उत्पादकता के लिए खेत के कौन-से हिस्से में कौन सी दवा का इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी. दूसरा उपकरण जो है, वह ऐसी ही सूक्ष्म जानकारी 2 से 3 किलोमीटर में फैले खेत के बारे में दे सकती है. बताया जा रहा है कि अधिकतर किसानों के खेतों के रकबे छोटे और दूर-दूर तक फैले होते हैं. इसके साथ ही हर खेत की स्थिति अलग होती है. ऐसे में किसान को किसी क्षेत्र विशेष के बारे में वृहत जानकारियां लेनी हो, तो वह इफको किसान की मदद से खेत में सब्सिडी युक्त उपकरण लगवा सकते हैं.

उपकरण की सब्सिडी युक्त कीमत

पहले उपकरण की सब्सिडी युक्त कीमत करीब 15 हजार रुपए रखी गई है, तो वहीं दूसरे उपकरण की कीमत करीब 35 से 40 हजार रुपए है. इसके जरिए किसान सही प्रौद्योगिकियों के उपयोग से फसल की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं. जानकारी मिली है कि गुजरात के किसान पिछले 4 साल से निर्यात करने योग्य जीरा उत्पादन करने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद इफको किसान के प्रशिक्षण और जानकारी दिए जाने के बाद साल 2020 में किसान निर्यात गुणवत्ता वाले जीरा उगाने में सफल रहे हैं.

कृषि देव ज्ञानमोबाइल ऐप की खासियत

  • यह ऐप खेत की स्थिति, आकार, सिंचाई, बीज की किस्म, फसल का नाम, बोने की तारीख आदि जैसे ज़रूरी आंकड़े इकट्ठा करता है.

  • इन आंकड़ों के आधार पर किसानों को कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ सलाह देते हैं.

  • अगर कोई चित्र खेत से अपलोड किया गया है, तो किसानों को सीधे उनके मोबाइल नंबर पर सलाह दी जाती है. इसमें रोग व कीट और उनके  समाधान का पूरा विवरण होगा.

English Summary: Krishi Dev Gyan Mobile App will help farmers in farming
Published on: 14 October 2020, 03:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now