सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 18 November, 2022 12:20 PM IST
गमले में उगाएं अनार

Pomegranate Farming: अनार रसीला फल हैअनार में कार्बोहाइड्रेटफासफोरसआयरन और विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता हैलिहाजा बाजार में इसकी डिमांड बहुत होती है और यह काफी महंगा बिकता है. ऐसे में बाजार से महंगा फल खरीदने के बजाए आप अपने घर के गार्डन या गमले में ही अनार उगा सकते हैं. अनार का पेड़ उगाना काफी आसान है. आईए जानते हैं कि अनार के पेड़ उगाने और इसके पौधों की देखरेख के तरीके.  

पौधा उगाने बर्तन का चुनाव

अनार के पेड़ों की जड़ें लंबी होती हैंलिहाजा आप फल उगाने के लिए बड़ा गमलाअच्छी गहरी प्लास्टिक की बाल्टी या ड्रम का इस्तेमाल करें. बर्तन या ड्रम के नीचे कुछ छेद कर दें जिससे एक्सट्रा पानी बाहर निकलता रहे और मिट्टी में जमा न रहे. 

अनार के लिए मिट्टी

आप अपने गार्डन में अनार उगाना चाहते हैंतो आपको अच्छी मिट्टी तैयार करनी होगी. अनार किसी भी मिट्टी में उग जाता हैलेकिन मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में ह्यूमसफार्मयार्ड कम्पोस्टदानेदार पेड़ की खाद डालनी चाहिए. अगर आप बड़े गमले में अनार उगा रहे हैं तो मिट्टी भरने से पहले सूखे पत्तों को गमले की नीचे की परत पर लगाएंफिर मिट्टी की एक परत डालेंफिर दोबारा सूखों पत्ती से लेयरिंग करेंफिर मिट्टी डालें. तीन लेयरिंग करने के बाद गमले को एक सप्ताह के लिए रख दें फिर इसमें पौधा लगा सकते हैं.

अच्छी वैराइटी की पौधा लाएं

आप नर्सरी से पौधा ले सकते हैंस्वस्थ तने की कटिंग उपयुक्त होती हैजिसके पत्ते हरे हों. अनार का पौधा से साल में फल देना शुरू कर देता है. इसके एक पेड़ से 25 सालों तक फल मिलता है. हालांकि नर्सरी में अन्य किस्मों के भी अनार उपलब्ध हैं जो कम समय में फल देने लगते हैं. आप अपनी इच्छा से पेड़ का चुनाव कर सकते हैं.

पौधे के लिए तापमान है जरुरी

अनार मध्यम तापमान में अच्छी तरह से विकसित होता है. इसलिए आप ऐसी जगह अनार का पौधा लगाएं जहां सूर्य का प्रकाश भरपूर मात्रा में आता है. अनार के विकास के लिए इसे धूप में रखना जरुरी हैताकि गर्म तापमान बना रहे. 

अनार के पौधों की सिंचाई

अनार के पौधे के विकास के लिए उच्च आद्रता और सिंचाई की जरुरत होती है. महीने में एक या बारगोबर से बनी जैविक खाद भी डालें. आप घर पर भी खाद तैयार कर सकते हैं. इसके लिए रसोई का कचरासूखे पत्तेछाछगुड़गाय का गोबर का इस्तेमाल करें. जब पौधों में फूल आने लगेतब नियमित रुप से गहराई से सिंचिंत किए जाने की जरुरत होती है.

पौधे की कटिंग है जरुरी

अनार के पेड़ का कुशल प्रबंधन जरुरी है. पौधे के उचित विकास के लिए कम से कम शुरुआती साल तक अच्छी तरह देखभाल की जाना जरुरी है. तभी पेड़ का समुचित विकास होता हैजो बिना टूटे शाखाओं पर अनार का वजन सह सकता है. अनार का पेड़ मजबूत बने इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अनार झाड़ियों में उगता हैइसे प्राकृतिक रुप से बढ़ने को छोड़ दिया जाए तो यह झांड़ियों के रुप में छोटा पौधा बनकर रह जाएगा वहीं गमले से बाहर निकलने लगेगा. इसके पौधे को मजबूत पेड़ बनाने के लिए छंटाई जरुरी है. हालांकि पेड़ की ऊंचाई जब फीट के आसपास हो तभी छंटाई करना चाहिए. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में जब पेड़ निष्क्रिय होता है तब छंटाई की जा सकती है.

पेड़ का कीटों से बचाव

वैसे तो अनार में कीट व बीमारियों का खतरा ज्यादा नहीं होता. लेकिन कभी-कभी धब्बेदार कीड़ेसफेद मक्खियोंथ्रिप्स और स्केल कीड़े के कारण रोग लग जाता है. ऐसे में नर्सरी में पूछकर आप कीटनाशक का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन जब फल पकने की स्थिति में हों तब कीटनाशकों का प्रयोग न करें. पौधों को कीट से बचाने के लिए आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

English Summary: Grow pomegranate in this way in the pot, the tree will be loaded with fruits
Published on: 18 November 2022, 12:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now