NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 31 January, 2020 1:44 PM IST
Trench Method

बसंतकालीन गन्ने की बुवाई करने का समय नज़दीक आ चुका है. यूपी के किसानों ने बसंतकालीन गन्ने की बुवाई करने की तैयारी लगभग शुरू कर दी है. ऐसे में अगर किसान ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करेंगे, तो उन्हें फसल से लगभग 40 प्रतिशत अधिक उपज मिल सकती है.

बसंतकालीन गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई शरद, बसन्त और देर बसंत में अच्छे से की जा सकती है, तो आज आपको बसंतकालीन गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करने की जानकारी देते हैं.

क्या है ट्रेंच विधि (What is trench method)

इस विधि में खेत तैयार करने के बाद ट्रेंच ओपनर से लगभग 1 फीट चौड़ी और लगभग 25-30 सेमी गहरी नाली बना लेते हैं. ध्यान रहे कि एक नाली से दूसरी नाली की दूरी लगभग 120 सेमी की होनी चाहिए. इस तरह पूरे खेत में ट्रेंच बनाकर तैयार कर लें. अब ट्रेंच में सबसे पहले उर्वरक डालना चाहिए.

इसके अलावा रासायनिक खाद में डीएपी, यूरिया और पोटाश डालें. इसके बाद प्रति हेक्टेयर के लिए 100 किलो यूरिया, 130 किलो डीएपी और 100 किलोग्राम पोटाश को तीनों मिलाकर ट्रेंच की तलहटी पर डाल दें. ध्यान दें कि जब आप उर्वरक डाल रहे हैं, तो उस समय बुवाई भी कर दें.

गन्ने की ट्रेंच विधि में बुवाई और ढकाई (Sowing and covering in trench method of sugarcane)

इस विधि से गन्ने की बुवाई करने के लिए तैयार नाली में दो आंख के उपचारित 10 से 12 गन्ने के टुकड़े प्रति मीटर की दर से इस तरह डालें कि उनकी आंखें अगल-बगल रहें.

ध्यान रहे कि गन्ने के टुकड़ों को दीमक और अंकुर बेधक से बचाने के लिए ऊपर रीजेन्ट 20 किग्रा या फोरेट 25 किग्रा प्रति हेक्टेयर का छिड़काव कर दें.

इसके अलावा क्लोरपाइरीफास 5 लीटर प्रति हेक्टेयर को 1875 लीटर पानी के साथ घोलकर टुकड़ों पर छिड़क दें. इसके बाद गन्ने के टुकड़ों की ढकाई इस तरह करें कि गन्ने के टुकड़ों के ऊपर 2 से 3 सेमी से अधिक मीट्टी न पड़ पाए.

ज़रूरी जानकारी (Important information)

ध्यान दें कि कोई भी बीज टुकड़ा खुला न रहे और किसी पर ज़्यादा मिट्टी भी न पड़ पाए. अगर सिंचाई के साधनों की कमी है, तो लगभग 5 से 6 सेंटीमीटर भुरभुरी मिट्टी से टुकड़ों को ढकना चाहिए. 

 इस विधि से गन्ने की बुवाई करने पर पानी का जमाव लगभग 80 से 90 प्रतिशत होता है, जिससे फसल की पैदावार के साथ-साथ चीनी परता में भी वृद्धि होती है. आज के समय में कई किसान इस विधि को अपनाकर फसल की ज़्यादा पैदावार प्राप्त कर रहे हैं.

English Summary: farmers should sow sugarcane in spring by trench method
Published on: 31 January 2020, 01:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now