देश में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं, जिनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को सबसे बड़ा माना जाता है. वैसे कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बाजार पर काफी असर पड़ा है, लेकिन इस बीच मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मारुति सुजुकी जून में अपने चुनिंदा मॉडल्स पर कई तरह के ऑफर दे रही है. कंपनी की अरीना डीलरशिप के तहत कारों पर कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
मारुति सुजुकी के अरीना डीलरशिप में ऑफर
-
एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer)
-
कॉर्पोरेट बोनस (Corporate Bonus)
-
कंज्यूमर डिस्काउंट (Consumer Discount)
-
फाइनैंसिंग ऑप्शन (Financing option)
आपको बता दें कि यह ऑफर अलग-अलग डीलर्स के मुताबिक बदल भी सकते हैं. इसलिए एक बार कार खरीदने से पहले शोरूम पर ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. ध्यान रहे कि इन ऑफर का फायदा केवल जून तक ही उठाया जा सकता है. आइए आपको उदाहरण के तौर पर मारुति सुजुकी के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है, इसकी जानकारी देते हैं. बता दें कि दिल्ली में एक्स शोरूम में कारों की कीमत बता रहे हैं.
ऑल्टो (Alto)
यह कार मॉर्डन और लेटेस्ट फीचर्स के मामले में पिछड़ न जाए, इसलिए कंपनी ने इस कार पर करीब 38 हजार रुपए तक की छूट दे रखी है. इसमें 20 हजार रुपए कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपए ऐक्सचेंज बोनस सहित अन्य कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं. बता दें कि ऑल्टो की कीमत करीब 2.94 लाख से शुरू होकर 4.36 लाख रुपए तक जाती है.
वैगन आर (Wagon R)
इस कार पर करीब 33 हजार रुपए तक की बचत की जा सकती है. इसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस सहित अन्य कई फायदे शामिल हैं. इसकी कीमत करीब 4.45 लाख रुपए से शुरू होती है.
ईको (Eeco)
इस लोकप्रिय वैन पर करीब 33 हजार रुपए तक की चत की जा सकती है. इसमें 10 हजार का नगद डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस सहित अन्य ऑफर शामिल हैं. इसकी कीमत करीब 3.80 लाख से शुरू होकर 6.84 लाख रुपए के बीच होती है.
सिलेरियो (Celerio )
इस लोकप्रिय हैचैबक कार पर 48 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है. इसमें 25 हजार का नगद डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस सहित कई ऑफर शामिल हैं. इस कार की कीमत करीब 4.41 लाख से शुरू होकर 5.58 लाख रुपए तक जाती है.
एस-प्रेसो (S-Presso)
कंपनी अपनी माइक्रो एसयूवी कार एस-प्रेसो की खरीद पर 48 हजार रुपए की छूट दे रही है। इसमें 20 हजार रुपए का नगद डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही 8 हजार रुपए का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है इसकी कीमत करीब 3.69 लाख रुपए से शुरू होकर 4.91 लाख रुपए तक जाती है.