Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 14 September, 2021 4:02 PM IST
Tractor Industry

खेती-बाड़ी के लिए ट्रैक्टर किसी वरदान से कम नहीं है. खेत की जुताई से लेकर कई अन्य कार्यों में ट्रैक्टर को बहुत उपयोगी माना गया है. ऐसे में भारत में ट्रैक्टर उद्योग (Tractor Industry) सबसे तेजी से उभर रहा है.

अगर अगस्त 2021 की बात करें, तो भारतीय ट्रैक्टर उद्योग (Tractor Industry in India) में मिश्रित प्रवृत्ति देखने को मिली है, जबकि निर्यात एक ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. कुल उत्पादन लगातार दूसरे महीने एक लाख से अधिक रहा है. हालांकि, महीने के दौरान घरेलू बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.

अगस्त में घरेलू ट्रैक्टर का उत्पादन

अगस्त 2021 में कुल घरेलू ट्रैक्टर उत्पादन (Tractor Industry) लगभग 105,422 इकाइयों का था, जो कि 2021 में अब तक की सबसे बड़ी मासिक संख्या मानी जा रही है. ऐसा तीसरी बार है कि जब इस कैलेंडर वर्ष में मासिक ट्रैक्टर उत्पादन 1 लाख अंक को पार कर गया है.

ट्रैक्टर का निर्यात बढ़ा

इसके साथ ही ट्रैक्टर का निर्यात भी लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि अब तक कुल निर्यात 11,760 इकाइयों का सबसे अधिक मासिक आंकड़ा था. जिसने 2021 में लगातार तीसरे महीने 10,000 यूनिट का आंकड़ा पार किया है.

हालांकि, घरेलू बाजार में बिक्री धीमी है. अगस्त 2021 की बात करें, तो कुल घरेलू बिक्री 53,721 इकाई रही, तो वहीं अगस्त 2020 में 64,729 इकाइयां और जुलाई 2021 में 65,216 इकाइयों की बिक्री हुई. इस तरह साल-दर-साल 17 प्रतिशत की गिरावट आई.

बता दें कि ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (टीएमए) द्वारा आंकड़ें उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके अनुसार महीने-दर-महीने गिरावट देखने को मिली है.

क्यों आई घरेलू बिक्री में आई गिरावट

उद्योग के प्रतिनिधियों द्वारा घरेलू बिक्री में गिरावट के लिए उच्च आधार प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया गया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर निर्माताओं द्वारा कीमतों में बढ़ोत्तरी से मांग पर काफी प्रभाव पड़ा है.

महिंद्रा द्वारा घरेलू बिक्री

अगस्त 2020 में ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने लगभग 23,503 इकाइयों की तुलना में अपनी घरेलू बिक्री में 19,997 इकाइयों की 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. मगर निर्यात लगभग 43 प्रतिशत बढ़कर 1,363 इकाई हो गया है.

एमएंडएम के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का की मानें, तो पिछले साल अगस्त में ट्रैक्टर उद्योग में उच्च आधार प्रभाव की वजह से गिरावट आई.

इसके साथ ही एस्कॉर्ट्स ने भी अगस्त 2021 में 4,920 इकाइयों की ट्रैक्टर बिक्री में लगभग 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.

कंपनी की मानें, तो अगस्त 2021 की बिक्री की तुलना 2020 की बिक्री के साथ नहीं की जा सकती थी. इसका कारण यह है कि पिछले साल कोविड-19 राष्ट्रीय व्यापक लॉकडाउन की मांग में वृद्धि हुई थी. अ

प्रैल-अगस्त 2021 में कुल घरेलू बिक्री 348,367 इकाई रही. इसमें एक साल पहले की अवधि में लगभग 293,022 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

बताया जा रहा है कि अगस्त 2021 में घरेलू ट्रैक्टर की मात्रा अनुमान से कम थी. अभी तक ट्रैक्टर उद्योग कम से मध्य-एकल अंक के विकास मार्गदर्शन पर कायम है, जबकि पिछले साल 28  प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई थी.

English Summary: tractor exports to increase in august 2021
Published on: 14 September 2021, 04:08 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now