1. Home
  2. मौसम

Weather of 23 April 2022: मौसम गेहूं की कटाई कर रहे किसानों को देगा बड़ी राहत, पढ़िए अपने शहर का हाल

आज यानि 23 अप्रैल 2022 को मौसम ने गेहूं की कटाई कर रहे किसानों को राहत दी है. देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम साफ रह सकता है. ऐसे में किसान एकदम निश्चिंत हो जाएं और अपने शहर के मौसम का हाल जल्द ही पढ़ लें...

कंचन मौर्य
Weather News for Farmers
Weather News for Farmers

बीते दिनों से गर्मी का अपना भीषण रूप दिखा रही है, जिससे आम जनता के साथ-साथ देश के किसानों को गेहूं की कटाई करने में काफी मुश्किल हो रही है. मगर 23 अप्रैल 2022 के मौसम की बात करें, तो किसानों को राहत मिल रही है. दरअसल, देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है. ऐसे में किसान एकदम निश्चिंत हो जाएं और गेहूं की कटाई कर लें.

खिली धूप से किसानों को राहत

देश के कई राज्यों में शुक्रवार को खिली धूप ने गेहूं की कटाई कर रहे किसानों को बड़ी राहत दी है. मौसम साफ रहा है, जिससे अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. हालांकि, गुरूवार को हल्की ठंडक हवा चली थी. इसके चलते दिन में गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंडक का मौसम बना हुआ है. इस दौरान किसानों ने गेहूं की काटी हुई फसल को सुखाया, तो वहीं कई किसान गेहूं की कटाई में जुट गए. हालांकि मौसम में दोपहर के बाद गरमाहट आ रही है.

अगर यूपी की बात करें, मौसम का मिजाज जल्द ही बदल सकता है. राज्य में लू के साथ ही भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे आम जनता और किसानों को परेशानी हो रही है. ऐसे में रिमझिम बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो कि किसानों को बड़ी राहत दे सकती है. तो चलिए अब देश के राज्यों में 23 अप्रैल 2022 के मौसम का हाल एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं...

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इसके अलावा तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की बात करें, तो यहां अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन का तापमान बढ़ना भी शुरू हो सकता है.

ये खबर भी पढ़ें: Pre Monsoon की गतिविधि का असर, देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

अगर पिछले 24 घंटों में हुई मौसमी हलचल की बात करें, तो देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश की गतिविधियां हुई हैं. इसके साथ ही सिक्किम, असम और मेघालय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

English Summary: Weather of 23 April 2022, The weather will give big relief to the farmers who are harvesting wheat Published on: 23 April 2022, 01:08 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News