1. Home
  2. सफल किसान

मसालों की खेती से मिल रही भरपूर आमदनी, पढें इस राज्य के किसानों की सफल कहानी

मसालों की खेती में छत्तीसगढ़ की देश में एक नई पहचान बन रही है. राज्य में मसालों का उत्पादन चार लाख टन है. इसके साथ ही यहां से अन्य राज्यों में भी मसालों की आपूर्ति की जा रही है.

अनामिका प्रीतम
मसालों की खेती से इस राज्य के किसान बन रहे समृद्ध!
मसालों की खेती से इस राज्य के किसान बन रहे समृद्ध!

देश के ज्यादातर किसान जहां पहले धान, गेहूं जैसी परंपरागत फसलों की खेती करते थे, वहीं अब बहुत सारे किसान अलग-अलग मसालों की खेती की ओर भी रुख करने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के किसानों का है. राज्य में मसालों की खेती का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सामान्यत, राज्य में जो किसान धान और अन्य परम्परागत फसलों की खेती करते रहे हैं, वो अब मसालों की खेती की ओर भी रूख कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में मसालों का उत्पादन चार लाख मीट्रिक टन

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क की आधिकारिक वेबसाइट में दिए एक लेख के मुताबिक, राज्य की जलवायु और मिट्टी मसालों की खेती के लिए अनुकूल होने की वजह से उत्पादन भी अच्छा मिल रहा है. जिससे राज्य के किसानों को उत्पादन के साथ-साथ अच्छी आमदनी भी मिल रही है. इस समय मसालों का उत्पादन चार लाख मीट्रिक टन से भी अधिक है. राज्य से धनिया के बीज की आपूर्ति अन्य राज्यों को की जा रही है.

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ की जलवायु मसालों के उत्पादन के अनुकूल है. इसलिए यहां मसालों की खेती लगातार बढ़ती जा रही है. हल्दी, अदरक, लाल मिर्च, अजवाइन, इमली, लहसून की खेती की जा रही है. हल्दी, धनिया, मेथी, लहसून, मिर्च, अदरक की खेती छत्तीसगढ़ के करीब-करीब सभी क्षेत्रों में की जा रही है. वहीं बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और मुंगेली में अजवाइन तथा कोंडागांव में काली मिर्च की खेती भी की जा रही है.

हल्दी का उत्पादन सर्वाधिक

मसालों की खेती के रकबे के साथ-साथ उत्पादन में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ में अभी 66081 हेक्टेयर में मसालों की खेती हो रही है और लगभग 4 लाख 50 हजार 849 मीट्रिक टन मसालों का उत्पादन हुआ है. छत्तीसगढ़ में हल्दी का रकबा और उत्पादन सबसे अधिक है. उसके बाद अदरक, धनिया, लहसून, मिर्च, इमली की खेती की जा रही है.

योजनाओं से मिल रही लाभ

मसाले की खेती के लिए किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि योजना तथा अन्य योजना के तहत सहायता दी जाती है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत 24 जिलों में मसाले की खेती 13302 हेक्टेयर में की गई है और 93114 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है. वहीं राज्य में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत विगत चार वर्षों में 1837.29 हेक्टेयर में मसाले की खेती की गई एवं औसतन 12861 मीट्रिक टन का उत्पादन प्राप्त हुआ है. इससे लगभग 3500 कृषक लाभान्वित हुए हैं.

मसालों की खेती से किसानों को मिल रही भरपूर आमदनी

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, धनिया की खेती करने वाले कृषक मयंक तिवारी बताते हैं कि एक हेक्टेयर में बोने पर लगभग 20 हजार रुपए का खर्च आता है. फसल होने पर 60 से 65 हजार तक की आमदनी प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बताया कि सभी खर्च काटकर 40 से 45 हजार की शुद्ध आमदनी होती है.

हल्की की खेती से मिल रहा 65 हजार की आमदनी

बलौदाबाजार जिले में हल्दी की खेती करने वाली महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष लोकेश्वरी बाई ने बताया कि एक एकड़ में हल्दी लगाई है जिस पर 50,000 रुपए की लागत लगी है. फसल काफी अच्छी हुई तथा औसत उत्पादन 50-60 क्विंटल प्राप्त होने की संभावना है जिसमे से 5 क्विंटल की खोदाई हो गयी है जिसे पीसकर पैकिंग कर किराना दुकान में बेच रहे हैं जिससे 60-65 हजार की आमदनी हुई है. राजनांदगांव की कृषक अरपा त्रिपाठी,  गोपाल मिश्र,  संजय त्रिपाठी और जैनु राम ने मिलकर 12.208 हेक्टेयर में हल्दी की खेती की है. उन्हें 250-300 मीट्रिक टन उत्पादन प्राप्त होने की संभावना है.

अदरक की खेती से 50 हजार रुपये मुनाफा

कोरबा जिले के कृषक प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने 0.400 हेक्टेयर में अदरक की फसल बोई जिसमें 90 हजार रूपए की लागत आई. लगभग 47 क्विंटल उत्पादन हुआ, इसे बेचने पर उन्हें 1.40 लाख रूपए मिले. इस राशि में उन्हें 50 हजार रुपए का शुद्ध फायदा हुआ. बीते चार सालों में लगभग 300 किसानों को अदरक की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. इन किसानों ने 130 हेक्टेयर में अदरक की खेती कर 2000 टन अदरक का उत्पादन किया है.

मसालों की नई किस्म पर शोध    

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक एस.एच. टूटेजा ने बताया कि बीते सालों में मसालों के बीजों पर शोध किया जा रहा है जिसमें धनिया की दो किस्में सीजी धनिया व सीजी चन्द्राहु धनिया विकसित की गई जिससे अच्छी फसल प्राप्त हो रही है. इसकी स्थानीय स्तर के अलावा अन्य 7 राज्यों में आपूर्ति की जा रही है. इसी तरह हल्दी की भी नई किस्म विकसित की गई है.  टूटेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मसाला फसलों की बहुत अच्छी संभावना है. अब किसान जागरूक होकर इसकी खेती कर रहे हैं और अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेः मसालों की खेती पर मिलेगी 50% की सब्सिडी, अब किसानों की आय में होगी तेज़ी से बढ़ोतरी

मासालों के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

छत्तीसगढ़ में मसालों की संभावनाओं और उनकी खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सरकंडा, बिलासपुर में 14 और 15 मार्च, 2023 को कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे तथा छत्तीसगढ़ में मसाला एवं सुगंधित फसलों के उत्पादन की संभावनाओं एवं क्षमताओं के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें मसालों की खेती करने वाले किसानों और उनका व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि मसालों की नई तकनीक और उसके व्यापारिक फायदों के संबंध में विस्तृत चर्चा की जा सके.

English Summary: Spices cultivation in Chhattisgarh, farmers are getting profit Published on: 01 March 2023, 02:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News