1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

इस राज्य में सब्जियों के अपशिष्ट से की जा रही बिजली उत्पन्न

हैदराबाद की बोवेनपल्ली सब्जी मंडी में एक बेहद ही अनोखे तरह का प्रयास किया जा रहा है. यहां सब्जियों के अपशिष्‍ट से बिजली उत्‍पन्‍न की जा रही है, जिसकी प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों मन की बात कार्यक्रम में की है.

KJ Staff
Electricity is being generated from the waste of vegetables
Electricity is being generated from the waste of vegetables

कुछ साल पहले तक सब्जियों के अपशिष्‍ट से बिजली बनाने के बारे में कोई सोच नहीं सकता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. तेलंगाना हैदराबाद की बोवेनपल्ली सब्‍जी मंडी ने इसे वास्‍तविकता में बदल दिया है. बाजार में प्रतिदिन लगभग 10 टन अपशिष्‍ट एकत्र किया जाता है, जिन्‍हें पहले लैंडफिल के लिए उपयोग में लाया जाता था, लेकिन अब यह सब्जी मंडी के लिए बिजली का प्रमुख स्रोत है.

सब्जी के अपशिष्ट से बनती है बिजली

बोवेनपल्ली सब्जी मंडी के सचिव श्रीनिवास ने बताया कि इस मंडी से एकत्रित सब्जी और फलों के अपशिष्‍ट के प्रत्येक औंस का उपयोग लगभग 500 यूनिट बिजली और 30 किलो जैव ईंधन उत्पन्न करने के लिए किया जाता है. उत्पन्न विद्युत स्ट्रीटलाइट्स, 170 स्टालों, एक प्रशासनिक भवन और जल आपूर्ति नेटवर्क को बिजली प्रदान करती है, जबकि उत्पादित जैव ईंधन का उपयोग बाजार की व्यावसायिक रसोई में किया जाता है. बायोगैस संयंत्र को अब ‘‘सतत भविष्य का मार्ग’’ कहा जाता है. मंडी में कैंटीन का संचालन स्थापित संयंत्र के माध्‍यम से उत्पन्न विद्युत द्वारा किया जाता है.

स्‍वच्‍छ और प्रदूषण मुक्त रहती है मंडी

सब्जी मंडी के सचिव श्रीनिवास के मुताबतिक, मंडी यार्ड में 650-700 यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है और औसतन 400 यूनिट बिजली का उत्पादन करने के लिए लगभग 7-8 टन सब्जी अपशिष्‍ट की जरूरत होती है. इसके परिणामस्‍वरूप, मंडी का स्‍थान भी स्‍वच्‍छ और प्रदूषण मुक्त रहता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी संयंत्र का दौरा किया है और हमारे प्रयासों की सराहना की है.’’

महिलाओं के रोजगार को दे रहा बढ़ावा

बोवेनपल्ली का वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट महिलाओं के लिए अपशिष्‍ट को छांटने और उन्‍हें अलग करने, मशीनरी का संचालन करने और प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन करने जैसी विभिन्‍न भूमिकाओं में काम करने के अवसर प्रदान करके उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराता है. यह संयंत्र महिला श्रमिकों को कौशल विकास के अवसर के साथ-साथ एक निरंतर आय भी उपलब्‍ध कराता है. इसको लेकर एक महिला कर्मचारी रुक्मिणी देवम्मा का कहना है कि, “बायो-गैस संयंत्र लगने से हमें अपने काम के लिए अच्छा भुगतान किया जा रहा है. हमें सभी आवश्यक सुरक्षा गियर जैसे मास्क, गम बूट, दस्ताने आदि भी दिए गए हैं. इस तरह सुरक्षित माहौल मिलने के बाद हम दूसरों को भी अपने साथ जुड़ने और काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.’’

प्रदूषण से निपटने के लिए उठाया गया ये कदम

बोवेनपल्ली बाजार के अधिकारियों के मुताबिक, प्रतिदिन औसतन 10 टन अपशिष्‍ट उत्पन्न होता है. इस अपशिष्‍ट में प्रतिवर्ष लगभग 6,290 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्‍साइड उत्पन्न करने की क्षमता है जो पर्यावरण के लिए अधिक हानिकारक हो सकती है. इस समस्या के समाधान के लिए बोवेनपल्ली सब्जी मंडी के अधिकारियों ने इस अपशिष्‍ट को ऊर्जा में बदलने का निर्णय किया.

बोवेनपल्ली का बायोगैस संयंत्र कैसे काम करता है?

बोवेनपल्ली सब्जी मंडी और आस-पास के यार्डों में उत्पन्न अपशिष्ट (सड़ी हुई और न बिकने वाली सब्जियां) शहर भर से एकत्र किया जाता है. इसके बाद सब्जियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा जाता है और कन्वेयर बेल्ट के ऊपर से श्रेडर तक चलाया जाता है. इसके बाद अपशिष्‍ट को कतरने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जहां सभी सब्जियों को छोटे और समान आकार में क्रश कर दिया जाता है और ग्राइंडर में डाल दिया जाता है. यह ग्राइंडर सामग्री को लुगदी (Pulp) में और क्रश कर देती है, जिसे घोल भी कहा जाता है और उन्हें अवायवीय डाइजेस्टर्स (Anaerobic Digesters) में डाल दिया जाता है.

उत्पन्न गैस को एकत्र किया जाता है और अगले उपयोग तक बैलून में भंडारित किया जाता है. जैव खाद गैस के अतिरिक्त सह-उत्पाद के रूप में प्राप्त होता है. एक अलग टैंक में, बायोगैस एकत्र किया जाता है और खाना पकाने के लिए पाइपलाइन प्रणाली के माध्यम से भेजा जाता है. जैव ईंधन को फिर 100 प्रतिशत बायोगैस जनरेटर में आपूर्ति की जाती है जिसका उपयोग कोल्ड स्टोरेज कमरे, पानी के पंप, दुकान, स्ट्रीट लाइट आदि को बिजली देने के लिए किया जाता है.

सब्जी के अपशिष्ट से बिजली बनाने से लाभ

प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले लगभग 30 किलोग्राम जैव-ईंधन की आपूर्ति इकाई के पास रसोई की सुविधाओं के लिए की जाती है.

प्रशासनिक भवन, मंडी जलापूर्ति नेटवर्क, लगभग 100 स्ट्रीट लाइट और मंडी के 170 स्टॉल द्वारा 400-500 यूनिट बिजली का उपयोग किया जा रहा है.

यह बायोगैस इकाई बिजली के बिल को आधे से कम करने में मदद करती है, जो कि पहले औसतन 3 लाख रुपये प्रति महीने थी.

तरल जैविक खाद का उपयोग किसानों के खेतों में उर्वरक के रूप में किया जा रहा है.

बोवेनपल्ली सब्जी मंडी में अपशिष्‍ट को ऊर्जा में परिवर्तित करने की इस नवोन्‍मेषी प्रक्रिया ने जैव ईंधन उत्पन्न करने के लिए एक टिकाऊ प्रणाली के उपयोग के बारे में व्‍यापक स्‍तर पर जागरूकता उत्‍पन्‍न की है.

साथ ही ये अधिक से अधिक शहरों को शहरी परिदृश्य में ऐसे कई प्रकार की परियोजनाओं को शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है.

इसके साथ ही इसकी दक्षता प्राप्‍त करने के बाद जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने उत्‍पन्‍न मंडी अपशिष्‍ट के लिए उपयुक्‍त अलग-अलग क्षमताओं के साथ विभिन्‍न मंडी यार्डों में पांच और समान प्रकार के संयंत्र स्थापित करने के लिए और वित्तपोषण की घोषणा की. ये पांच संयंत्रों में गुडीमलकापुर, गद्दीनाराम -5 टन /प्रतिदिन, एर्रागड्डा, अलवल, सर्रोरनगर - 500 किलोग्राम /प्रतिदिन शामिल हैं. 

English Summary: Electricity is being generated from the waste of vegetables in this state Published on: 10 April 2023, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News