1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

कम लागत में शुरू करें वर्मी कम्पोस्ट का बिजनेस, घर बैठे कमाएं लाखों रुपए

अगर आप कम लागत में एक अच्छा बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं, तो केंचुआ खाद का व्यवसाय आपके लिए मुनाफा का बिजनेस साबित हो सकता है...

लोकेश निरवाल
कम लागत में शुरू करें वर्मी कम्पोस्ट का बिजनेस
कम लागत में शुरू करें वर्मी कम्पोस्ट का बिजनेस

देश में एग्री बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि इन बिजनेस में कम लागत में अच्छा मुनाफा होता है, साथ ही इनकी मांग सालभर बनी रहती है. सरकार की तरफ से भी एग्री बिजनेस (Agri business) को बढ़ावा देने के लिए मदद दी जाती है.

अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो एग्री बिजनेस आपके लिए मुनाफे का व्यवसाय साबित हो सकता है, क्योंकि देश के किसानों को खाद उत्पादों की मांग सबसे अधिक होती है. तो आइए इस लेख में एग्री बिजनेस (Agri business) से जुड़े व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानते हैं...

अगर आप गांव में रहते हैं, तो इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार, गोबर को वर्मी कम्पोस्ट (vermi compost) यानि केंचुआ खाद में बदलकर अपनी आमदनी को दुगना कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ अधिक खास करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. इसे आप अपने घर के खेत में खाली पड़े हिस्सों में भी कर सकते हैं. इसकी सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ जालीदार घेरे बना दें, ताकि जानवर इसे नुकसान ना पहुंचा सकें.

ये भी पढ़े ः केंचुआ खाद बनाने के बिजनेस से 1 लाख से ज्यादा महीना कमा रहीं पायल, जानिए इनकी सफलता की कहानी

केंचुआ खाद किसे कहते है ? (What is called earthworm manure?)

केंचुआ खाद को किसान भाइयों का सच्चा मित्र माना जाता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से फसल के उत्पादन में अधिक वृद्धि होती है. बता दें कि केंचुए को गोबर के रूप में भोजन दिया जाने के बाद उसके विघटित होकर बने नए उत्पाद को केंचुआ खाद (earthworm manure) कहते हैं. इस खाद की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें बदबू नहीं आती है और मच्छर और मक्खियां भी नहीं पनपते हैं. साथ ही इसे पर्यावरण के लिए भी अच्छा माना जाता है. इसी कारण से किसान इस खाद को ज्यादा पसंद करते हैं. केंचुआ खाद  में 2 से 3 फीसदी नाइट्रोजन, 1.5 से 2 फीसदी सल्फर, और 1.5 से 2 फीसदी पोटाश पाया मौजूद होता है.

ऐसे करें खाद को तैयार (Prepare compost like this)

सबसे पहले अपने खेत की जमीन को समतल बनाएं, फिर बाजार से  Polyethene की Tripolin को खरीद कर उसे 1.5 से 2 मीटर चौड़ाई के हिसाब से मेन काट लें. इसके बाद Tripoline को खेत में बिछाकर उसके ऊपर गोबर अच्छे से फैला दें. ध्यान रहे कि गोबर की ऊंचाई लगभग 1 से 1.5 फीट की बीच होनी चाहिए. फिर केंचुए को गोबर के अंदर डाल दें. इस तरह से लगभग एक महीने में खाद बनकर बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाएगी.  

कम लागत में अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस (low cost profitable business)

आज के इस समय में आप अपनी खाद को ऑनलाइन तरीकों से भी सरलता से बेच सकते हैं. इसके लिए Amazon, Flipkart  जैसे ई-कॉमर्स साइट (e-commerce site) है, जो खाद को अच्छे दामों पर बेचती हैं. इसके अलावा अपने सीधे किसानों से संपर्क करके भी खाद को बेच सकते हैं.

अगर आप अपने खेत में 20 बेड के साथ केंचुआ खाद का व्यवसाय (earthworm fertilizer business) शुरू करते हैं, तो आप 2 साल में करीब 8 लाख से 10 लाख रुपये तक टर्नओवर वाला एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते है. 

English Summary: Earn lakhs sitting at home by starting vermi compost business Published on: 11 April 2022, 01:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News