1. Home
  2. विविध

khaad-Beej Shops: खाद, बीज की दुकान खोलने के लिए क्या है प्रक्रिया

यदि आप कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आप खाद, बीज की दुकान खोल कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. जानें खाद बीज की दुकान खोलने के लिए क्या जरूरी प्रक्रिया है....

निशा थापा
ऐसे खोलें खाद, बीज की दुकान
ऐसे खोलें खाद, बीज की दुकान

भारत की आबादी का पेट भरने के लिए जरूरी है कि किसानों को हर सीजन अच्छी उपज प्राप्त होती रहे. जिसके लिए किसान अपने पूरे श्रम व मेहनत की बदौलत खेती में जी जान लगा देते हैं. अच्छी उपज के लिए जरूरी होता है कि पौधों को शुरूआती दिनों से पोषण व खाद भरपूर मात्रा में मिलती रहे. जिसके लिए कई लोग जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं. मगर बड़े पैमाने में खेती करने वालों किसानों को बाजारी खाद की आवश्यकता होती है. देश की लगभग आधी आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है, ऐसे में खाद बीज की दुकान खोल, आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यदि आप भी खाद बीज की दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह कदम मुनाफेदार साबित हो सकता है. तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि खाद बीज की दुकान खोलने के लिए आपको किन दस्तावेजों व परमिशन की आवश्यकता होगी.

खाद व बीज की दुकान के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

खाद बीज की दुकान खोलने के लिए सरकार द्वारा एक शैक्षणिक मापदंड तैयार किया गया है. बता दें कि पहले कोई भी व्यक्ति खाद व बीज की दुकान खोल सकता था, मगर अब खाद- बीज व पेस्टिसाइड की  दुकान खोलने के लिए 12वीं के बाद कृषि में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

साथ ही यदि कोई अधिक उम्र का व्यक्ति खाद, बीज की दुकान खोलना चाहता है, तो उसके पास 10 साल का अनुभव होना जरूरी है.

खाद व बीज की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस

  • खाद व बीज की दुकान खोलने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी, जिसे आप कृषि व किसान कल्याण विभाग से प्राप्त कर सकते हैं.

  • जिसके लिए आपको सबसे पहले कृषि व किसान कल्याण विभाग को आवेदन पत्र लिखना होगा.

  • लाइसेंस के लिए आपका आवेदन पत्र जमा किया जाएगा और यदि सारी जानकारी सही साबित होती है तो लाइसेंस के लिए NOC दिया जाएगा.

  • बता दें कि खाद के लिए 2 वर्ष का लाइसेंस जारी किया जाता है जबकि बीज भंडारण के लिए 3 वर्ष का लाइसेंस मिलता है.

खाद व बीज की दुकान के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • पहचान पत्र - आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड

  • घर का पता (पैन कार्ड या आधार कार्ड)

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • कृषि में स्नातक का प्रमाण पत्र

  • फर्म या दुकान का नक्शा

लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क

  • यदि आपको खाद की दुकान के लिए रिटेल लाइसेंस (Retail License) की आवश्यकता है तो उसके लिए आपको 1250 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे

  • बीज के लाइसेंस के लिए 1000 रुपए.

  • तो वहीं यदि आप होलसेल लाइसेंस पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 2250 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे.

खाद व बीज की दुकान खोलने के लिए लोन

खाद बीज की दुकान खोलने के लिए आप कृषि विभाग की तरफ से लोन लेकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मुद्रा लोन के तहत किसी भी कमर्शियल बैंक से 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन पा सकते हैं. इसके अलावा आत्मनिर्भर योजना के तहत आसान किस्तों में लोन पा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए साल 2022 में ऐसे मिलेगा लाइसेंस, पढ़िए आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

अब आप आपनी दुकान खोलकर खाद या फिर बीज की बिक्री शुरू कर सकते हैं. खाद व बीज की दुकान से अर्जित आय से आप अपनी लोन की किस्त को भी आसानी से चुका सकते हैं.

English Summary: What is the procedure to open a khad beej shop Published on: 03 January 2023, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News