1. Home
  2. विविध

Vegetable Seed Licence: सब्जियों के बीज बेचने के लिए लाइसेंस हुआ अनिवार्य, यह लोग कर सकते हैं आवेदन

मध्य प्रदेश के सब्जी बीज विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सरकार ने राज्य में सब्जियों के बीज बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है.

लोकेश निरवाल
बीज बेचने के लिए लाइसेंस हुआ अनिवार्य
बीज बेचने के लिए लाइसेंस हुआ अनिवार्य

अगर आप खेती संबंधित कार्य से जुड़े कार्य को करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए फल और सब्जियों के बीज की दुकान (Fruit and Vegetable Seed Store) सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन इस दुकान को खोलना बाकी सभी दुकानों जैसा आसान नहीं है. इसके लिए आपको कई चीजों की जरूरत पड़ती है जिसमें सबसे अहम लाइसेंस होता है. जी हां सब्जियों की बीज बेचने के लिए आप सब सामान सरलता से एकत्रित कर लेंगे. सबसे मुश्किल काम और अधिक समय लाइसेंस में ही लगता है.

कुछ लोग सोच रहे होंगे कि जब यह काम इतना ही मुश्किल होता है, तो लाइसेंस के बिना ही बीजों का बेचा जाए. लेकिन अगर आप बिना लाइसेंस के सब्जियों के बीज (Vegetable Seeds) बेचते हुए पाए जाते हैं, तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही जेल भी हो सकती है.

लाइसेंस लेना हुआ अनिवार्य

अभी तक देश में ऐसे भी राज्य है जहां के दुकानदार बिना लाइसेंस के किसान भाइयों को सब्जियों के बीज (Vegetable Seeds) उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक पहल शुरू की है, जिसमें राज्य के सभी सब्जियों के बीज विक्रेताओं के पास लाइसेंस होना अनिवार्य है. अन्यथा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब बिना लाइसेंस के सब्जी-भाजी के बीज की बिक्री नहीं होगी.

सब्जियों के बीज लाइसेंस के लिए डिग्री

इस लाइसेंस के लिए आपको अधिक पढ़ें-लिखें होने की भी जरूरत नहीं है. आपको बस 10वीं पास होना चाहिए और किसी भी कृषि विभाग से कम से कम 15 दिन की ट्रेनिंग ली होनी चाहिए. ध्यान रहे कि लाइसेंस के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: धान की इन उन्नत किस्में से बढ़ेगी पैदावार, किसानों को होगा दुगना फायदा

ऐसे बनवाएं सब्जी बीज बेचने का लाइसेंस

अगर आप सरकार की कार्रवाई से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जल्द ही सब्जियों के बीज बेचने का लाइसेंस बनवा लेना चाहिए. इसके लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी लोकसेवा केन्द्र में जाकर आवेदन करना होगा. बता दें कि विक्रेताओं की सुविधाओं के लिए विभाग की तरफ से अनुज्ञप्ति/लाइसेंस ऑनलाइन जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ताकि वह जल्द ही लाइसेंस को पा सकें.

English Summary: Vegetable Seed License: License has become mandatory to sell vegetable seeds, these people can apply Published on: 30 May 2023, 04:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News