1. Home
  2. ख़बरें

सेब की खेती करने वाले किसानों व कारोबारियों को राहत, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

केंद्र सरकार ने सेब की खेती करने वाले किसानों और व्यापारियों को खुशखबरी देते हुए 50 रुपये किलो से कम कीमत वाले सेब के आयात पर पाबंदी लगा दी है.

अनामिका प्रीतम
Apple farming
Apple farming

भारत में विदेशों से बड़े पैमाने पर सेब आता है. लेकिन समस्या ये थी कि देश में विदेशों से सेब सस्ते कीमत पर आयात हो रहा था, जिससे देश में उत्पादित सेब की कीमतें लगातार गिर रही थी. इससे सेब किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा था. आलम ये था कि सेब किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही थी.   

कश्मीर के सेब किसानों की मांग

हाल ही में इसको लेकर कश्मीर के सेब किसानों ने ईरानी सेब के आयात पर पाबंदी लगाने का आह्वान किया था, क्योंकि इनकी मानें तो आयातित सेब की कीमतें घरेलू सेब की कीमतों को कम कर रहे थे. ऐसे में अब मोदी सरकार ने सेब किसानों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए खुशखबरी दी हैं. इस खबर के बाद सेब से जुड़े किसान और व्यापारियों को राहत मिल गई है.

सेब किसानों के लिए केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

दरअसल, केंद्र सरकार ने सेब आयात पर शर्तें लागू कर दी हैं. इसके तहत सरकार ने सेब पर न्यूनतम आयात मूल्य (MIP) 50 रुपये प्रति किलो तय कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि अब विदेशों से 50 रुपये प्रति किलो से कम के भाव पर सेब का आयात नहीं किया जा सकेगा. इसको लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा एक अधिसूचना जारी किया गया है. इसमें कहा गया है किअगर सीआईएफ (लागतबीमामाल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब का आयात प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि ये शर्तें भूटान से होने वाले सेब के आयात पर लागू नहीं किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: पारंपरिक खेती छोड़ शुरु की सेब की खेती, यूट्यूब से सीखा तरीका

भारत में बढ़ा सेब आयात का आकंड़ा

भारत में कई देशों से सेब आता है. इसमें मुख्य सेब निर्यात वाले देश ईरानब्राजीलअमेरिकासंयुक्त अरब अमीरातअफगानिस्तानफ्रांसबेल्जियमचिलीइटलीतुर्कीन्यूजीलैंडदक्षिण अफ्रीका और पोलैंड हैं. एक आकंड़े पर नजर डाले तो भारत में अप्रैल-फरवरी 2023 में 260.37 मिलियन डॉलर सेब आयात किया गया था. जबकि पूरे एक साल में यानी 2021-22 में यह आकंड़ा 385.1 मिलियन डॉलर रहा.

English Summary: Relief to farmers and businessmen who cultivate apple, central government took a big step Published on: 09 May 2023, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News