1. Home
  2. ख़बरें

PM Fasal Bima Yojana: योजना के तहत कौन बना करोड़पति, जानिए कब और कैसे उठा सकता है इसका लाभ

देश में हर साल कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि की वजह से फसलें बर्बाद हो जाती हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. किसानों को अपनी मेहनत से उगाई गयी फसलें जब बर्बाद होती है तो दुःख और नुकसान दोनों पहुँचता है.

स्वाति राव
PM Fasal Bima Yojana
PM Fasal Bima Yojana

देश में हर साल कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि की वजह से फसलें बर्बाद हो जाती हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. किसानों को अपनी मेहनत से उगाई गयी फसलें जब बर्बाद होती है तो दुःख और नुकसान दोनों पहुँचता है.

ऐसे में किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत उनके नुकसान की भरपाई की जाती है. ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश कि है जहां राज्य सरकार ने इस योजना के तहत किसानों को वर्ष 2020–21 में खरीफ तथा रबी फसलों की नुकसानी का पैसा किसानों के खाते में भेजा दिया है.

जी हाँ आपको बता दें कि पिछले साल बारिश की वजह से राज्य में फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा था तो ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की सहयात राशि भेजी गयी. सूत्रों के हवाले से मिले आकड़ों के अनुसार राज्य में वर्ष 2020–21 के खरीफ तथा रबी फसलों के नुकसानी के बीमा क्लेम के रूप में राज्य के 49 लाख से अधिक फसल बीमा दावों के भुगतान के रूप में 7618 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये गये हैं.

इसे पढ़ें -पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा

राज्य के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले में एक सभा के दौरान किसानों के बैंक खातों में एक क्लिक से बीमा राशि का हस्तांतरण किया था.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan gave information)

मुख्यमंत्री का कहना है कि इसके पहले भी राज्य सरकार किसानों को फसलों के नुकसानी पर किसानों के द्वारा किये गये क्लेम के आधार पर बीमा राशि का भुगतान कर चुकी है. पहले हुए फसलों के नुकसान पर राज्य सरकार ने किसानों को 2 हजार 876 करोड़ रुपए दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैतूल में फसल नुकसान झेलने वाले किसानों के बैंक खातों में दावों के भुगतान की घोषणा करते हुए, “हमने पीएमएफबीवाई के शुभारंभ के बाद पिछले पांच वर्षों में सफलतापूर्वक 4.43 करोड़ किसानों को पंजीकृत किया और वितरित किया है.

राज्य में किस वर्ष कितने दावों का भुगतान किया गया! (In Which Year How Much Claims Have Been Paid In The State)

मध्य प्रदेश में, दावा-से-प्रीमियम अनुपात 2019-20 में 157% भुगतान किया गया था. वहीं खरीफ में 213 प्रतिशत और रबी में 54%- लगभग 26 लाख किसानों को कुल 5,812 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए. राज्य में सोयाबीन किसानों को 2019 और 2020 दोनों में भारी बारिश के कारण फसल का नुकसान हुआ था.

English Summary: pm fasal bima yojana: under this scheme, rupees 7618 crore reached the farmers in the account Published on: 14 February 2022, 12:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News