1. Home
  2. ख़बरें

बैंक में दूसरी बार लेकर पहुंचा 2000 रुपये के नकली नोट, पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है मामला

बैंक में नोट बदलने की प्रक्रिया का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. एक व्यक्ति को नकली नोटों के साथ पकड़ गया है. वह दूसरी बार बैंक में फेक करेंसी जमा करने पहुंचा था.

मुकुल कुमार
नकली नोट के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
नकली नोट के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) ने हाल ही में 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की है. ऐसे में आम जनता को 30 सितंबर तक अपने पास मौजूद नोटों को जमा करने या बदलने का समय दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर नोटों के बदलाव की प्रक्रिया के बीच कुछ असामाजिक तत्व इसका भरपूर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक व्यक्ति को 2,000 रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बैंक में वह नोट जमा करने का प्रयास कर रहा था.

मैनेजर की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी

खबरों के मुताबिक, आरोपी ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा में 2.85 करोड़ रुपये जमा किए. इनमें से 2000 रुपए के 13 नोट जाली निकले. इस मामले में बैंक अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने पहले भी शाखा में 2000 रुपये के कुछ नोट जमा कराए थे. जिसमें से तीन नोट नकली थे. अब बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- गांव के लोग यहां बदल सकते हैं 2000 के नोट, नहीं होगी कोई परेशानी

नकली नोट को लेकर नियम

बैंक के नियमों के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति शाखा में पैसा जमा करने जाए और तब उसके पास से नकली नोट मिले तो उसे सबसे पहले जब्त कर लिया जाता है. इसके बाद, उस नोट पर फेक करेंसी की मुहर लगा दी जाती है. उस नकली नोट के बदले कोई दूसरी नोट नहीं दी जाती है. अगर व्यक्ति के पास पांच से अधिक नकली नोट मिलते हैं तो उसके खिलाफ मामला दर्ज होता है. जिसके तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाती है.

नोट जमा करने की अधिकतम सीमा

इस वक्त आरबीआई ने अधिकतम 20,000 रुपये की सीमा भी रखी है. जिसे एक बार में जमा किया जा सकता है. शुरुआत में एसबीआई सहित बैंकों ने कहा था कि ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट जमा करने के लिए आईडी प्रूफ पेश करना होगा, लेकिन आलोचना के बाद इसे वापस ले लिया गया. वहीं, अगर आप 50000 रुपये जमा कराने जाते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी.

English Summary: Man Arrested In Agra For Trying To Deposit Fake Rs 2000 Notes In SBI Branch Published on: 27 May 2023, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News