1. Home
  2. ख़बरें

Solar Car: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी सोलर चार्जिंग कार! फुल चार्ज होने पर चलेगी 250 किलोमीटर तक

भारत की पहली सोलर कार की झलक देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो कमाल है. बिना पेट्रोल-डीजल के यह कार सिर्फ सूरज की रोशनी से चलेगी यानी आप इस कार को सूरज की रोशनी से चार्ज कर पाएंगे

प्रबोध अवस्थी
India's first solar charging car Vayve Eva
India's first solar charging car Vayve Eva

आपने अब तक सोलर लाइट का इस्तेमाल किया होगा या उसके बारे में सुना होगा. क्या आपने सोलर कार के बारे में सुना है? दरअसल, भारत की पहली सोलर कार की झलक देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो कमाल है. बिना पेट्रोल-डीजल के यह कार सिर्फ सूरज की रोशनी से चलेगी यानी आप इस कार को सूरज की रोशनी से चार्ज कर पाएंगे. सुरक्षा के लिहाज से यह कार अन्य कारों से कहीं ख़ास बनाई गई है. इसमें एयर बैग के साथ सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए गए हैं.

पुणे स्थित ईवी स्टार्टअप वेव मोबिलिटी की आने वाली सौर ऊर्जा से चलने वाली कार को आप सड़कों पर कब देखेंगे और इसमें क्या खास खूबियां होंगी, इसकी पूरी जानकारी पढ़ें-  

Vayve ईवा फीचर्स और रेंज

इस कार को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जाएगा और बाजार में इस कार की डिलीवरी 2024 के मध्य में शुरू होगी. यह एक आधुनिक कार है और अगर इसमें बैठने की व्यवस्था की बात करें, तो इस कार में दो वयस्क और एक बच्चा आराम से बैठ सकते हैं. ईवा में आपको छत पर 150W रेटेड सोलर पैनल का एक गुच्छा मिलेगा जो आपको प्रति दिन 10 से 12 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. यह अपकमिंग कार एक बार फुल चार्ज में 250 किलोमीटर तक चल सकती है.

बैटरी और चार्जिंग

150W पैनल कार में प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर की रेंज उत्पन्न करने में मदद कर सकती है और लगभग 3,000 किलोमीटर की ड्राइविंग में आपको मदद दे सकेगी. इस गाड़ी में आपको 14kWh का बैटरी पैक भी मिलता है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा करता है. इसे घरेलू वॉल सॉकेट चार्जर का उपयोग करके चार घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

ख़ास डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

आने वाली सोलर कार के लुक की बात करें तो इसका लुक बाजार में मौजूद आम कारों से अलग है. क्योंकि इसमें फ्रंट की बजाय बैक रियर ट्रैक में लंबी बॉडी दी गई है. आपको एयरो-कवर व्हील्स, फ्रंट और रियर एलईडी लाइटबार में मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन दिखाई देगा.

सुरक्षा पर भी दिया है जोर

मोनोकॉक चेसिस पर आधारित ईवीए सोलर कार को IP68 प्रमाणित पावरट्रेन मिलेगा. इसमें ड्राइवर की सुरक्षा के लिए एयरबैग जैसे सुरक्षा फीचर भी होंगे. फिलहाल यह कार बाजार में नहीं आई है, संभावना है कि इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: KCMMF: मिल्मा ने लॉन्च किए प्रीमियम डार्क चॉकलेट और बटर बिस्कुट, जानें कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो जब कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी, तभी इसके अन्य फीचर्स और कीमत का भी खुलासा होगा.

English Summary: India's first solar charging car Vayve Eva will run up to 250 kilometers on full charge solar car features are safety and speed Published on: 03 November 2023, 06:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News