1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बिजली आपूर्ति के समय में बदलाव, जानें अब क्या है नई समय सारणी

हरियाणा सरकार ने किसानों के हित के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब किसानों को रात की जगह दिन में बिजली की सप्लाई की जाएगी. आइए जानते हैं बिजली सप्लाई का नया शेड्यूल क्या है?

KJ Staff
हरियाणा के किसानों को अब रात की जगह दिन में मिलेगी बिजली की सप्लाई.
हरियाणा के किसानों को अब रात की जगह दिन में मिलेगी बिजली की सप्लाई.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के लाखों किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बढ़ती ठंड के चलते किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने बिजली आपूर्ति के समय में बदलाव करने का निर्यण लिया है. मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है. पहले जहां रात के समय किसानों को बिजली की सप्लाई की जाती थी, वहीं अब दिन के समय किसानों को बिजली की सप्लाई दी जाएगी. इसका फायदा यह होगा की अब किसानों को रात के समय खेतों की सिंचाई के लिए नहीं जगना पड़ेगा. उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

क्या है बिजली सप्लाई का नया टाइम टेबल?

जैसा की हमनें आपको बताया की हरियाणा के किसानों को अब रात की जगह दिन में बिजली मिलेगी, लेकिन बिजली की यह सप्लाई एक बार में नहीं, बल्कि शिफ्टों में की जाएगी. जी हां, सरकार के फैसले के मुताबिक बिजली की सप्लाई दो शिफ्टों में होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति दी जाए.

बढ़ती ठंड से परेशान थे किसान 

दरअसल पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर से किसानों द्वारा सरकार को इस परेशानी से अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है. कई किसानों ये आरोप भी लगाया था की सरकार किसानों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को रात भर खेत में रहना पड़ता है, जिस वजह से किसान बीमार हो रहे हैं. सरकार के इस निर्णय से किसानों को सहूलियत होगी और वे दिन के समय में ही अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे.

बिजली सप्लाई का नया शेड्यूल जारी  

इस संबंध में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) ने प्रदेश के 22 जिलों का नया शेड्यूल भी जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक, जहां सात जिलों के किसानों को सुबह पांच से दोपहर एक बजे तक बिजली दी जाएगी. वहीं, बाकी जिलों में सुबह से लेकर शाम छह बजे तक बिजली की सप्लाई मिलेगी. यूएचबीवीएन ने सभी डिवीजनों को ये निर्देश जारी किए हैं एपी फीडरों पर पूरे आठ घंटे तक निर्बाध बिजली सप्लाई होनी चाहिए.

English Summary: Haryana government big decision for farmers change in electricity supply timings Know at what time electricity supply will be available now Published on: 09 January 2024, 02:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News